देश में झूठ फैलाने के लिए कैसे काम करता है विशेष ईको-सिस्टम, देखें यह वीडियो

न्यू इंडिया जंक्शन नाम के ट्विटर हैंडल से वीडियो पोस्ट कर बताया गया है कि कैसे भारत के खिलाफ फर्जी नैरेटिव फैलाने के लिए एक पूरा इकोसिस्टम काम कर रहा है। ये लोग मिलकर झूठे मुद्दे उठाते हैं और जब सच सामने आता है तो चुप हो जाते हैं। वे फिर किसी और फर्जी मुद्दे को उछालने में लग जाते हैं। ऐसा कर ये भारत का नाम खराब कर रहे हैं।

इस वीडियो में ऋचा अनिरुद्ध ने बीबीसी पर छापेमारी, पेगासस और राफेल जैसे मुद्दों पर फैलाए गए फेक नैरेटिव की चर्चा की है। उन्होंने बताया है कि कैसे देश में आधारहीन मुद्दे को खड़ा किया जाता है। उसपर सिस्टम के सारे पुर्जे, जिसमें विदेशी मीडिया, संस्थाएं, सोशल मीडिया में इन्फ्लुएंसर का एक तबका और मीडिया के चंद लोग शामिल हैं। ये सब एक साथ शोर मचाना शुरू कर देते हैं। जब सच सामने आता है तो पूरा सिस्टम शांत हो जाता है। आधारहीन मुद्दे पर देश का समय बर्बाद करने के लिए न तो उन्हें ग्लानी होती है और शर्म आती है। ये लॉबी फिर से फेक नैरेटिव फैलाने में जुट जाती है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*