नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को रोजगार मेला में 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया। वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नए भर्ती हुए युवाओं को संबोधित कर रहे हैं। पीएम ने कहा, “इस बार रोजगार मेले का आयोजन ऐसे माहौल में हो रहा है जब देश गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ है। हमारा चंद्रयान और उसका रोवर प्रज्ञान लगातार चंद्रमा से ऐतिहासिक तस्वीरें भेज रहा है।”
उन्होंने कहा, “बीते कुछ वर्षों में अर्धसैनिक बलों की भर्ती प्रक्रिया में हमने कई बड़े बदलाव किए हैं। आवेदन से लेकर चयन तक की प्रक्रिया में तेजी लाई गई है। किसी भी अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ने के लिए ये जरूरी है कि देश के हर सेक्टर का विकास हो। फूड से लेकर फार्मा तक, स्पेस से लेकर स्टार्टअप तक, जब हर सेक्टर आगे बढ़ेगा तब अर्थव्यवस्था भी आगे बढ़ेगी।”
पीएम ने कहा, “पिछले साल भारत ने रिकॉर्ड एक्सपोर्ट किया। ये संकेत है कि दुनियाभर के बाजारों में भारतीय सामानों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। वोकल फॉर लोकल के मंत्र पर चलते हुए भारत सरकार भी मेड इन इंडिया लैपटॉप, कंप्यूटर जैसे प्रोडक्ट्स खरीदने पर जोर दे रही है। इससे मैन्यूफैक्चरिंग भी बढ़ी है और युवाओं के लिए रोजगार के नए मौके भी बन रहे हैं।”
रोजगार मेला का आयोजन पूरे देश में 45 जगहों पर किया गया। इस रोजगार मेला कार्यक्रम के माध्यम से गृह मंत्रालय विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और दिल्ली पुलिस में कर्मियों की भर्ती की गई।
Leave a Reply