कोटा में पांच घंटे में दो छात्रों ने किया सुसाइड, जिला कलेक्टर का बड़ा आदेश—अब संडे को NO टेस्ट-NO पढ़ाई!

Kota Student Suicide

कोटा (राजस्थान)। शिक्षानगरी से मशहूर कोटा अब सुसाइड सिटी बनता जा रहा है । कोटा में 5 घंटे में दो छात्रों के सुसाइड ने पूरे मैनेजमेंट को हिला कर रख दिया है। कोटा जिला के कलेक्टर ओपी बुनकर ने देर रात आदेश निकाले हैं कि अब कोटा में रविवार को छात्रों के टेस्ट नहीं लिए जाएंगे । अधिकतर सुसाइड टेस्ट में नंबर कम आने के कारण होना सामने आ रहा है , यही कारण है कि अब कोटा जिला प्रशासन ने कोटा में कोचिंग संचालकों के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है।

कोटा के कोचिंग में अब रविवार को नहीं होगी पढ़ाई – Kota Student Suicide Case

कोटा जिला कलेक्टर ओपी बुनकर ने आदेश निकाला है कि अब रविवार के दिन छात्रों को रिलैक्स दिया जाएगा। रविवार के दिन किसी भी तरह की पढ़ाई नहीं होगी और ना ही किसी तरह के टेस्ट होंगे । फिलहाल यह आदेश अगले 2 महीने के लिए निकाल गया है और इस 2 महीने के दौरान यह आदेश अगर सही तरीके से काम करता है तो फिर हर संडे को कोटा कोचिंग संचालक टेस्ट नहीं ले पाएंगे। कलेक्टर ओपी बुनकर ने कहा कि छात्रों पर पढ़ाई का प्रेशर ज्यादा है और यही कारण है कि सुसाइड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

काम ना आ सका मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संवाद- Kota Student Suicide

पिछले सप्ताह कोटा में कोचिंग संचालकों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवाद किया था। कोटा में लगातार हो रहे सुसाइड के कारण मुख्यमंत्री ने कोचिंग संचालकों से बातचीत की थी और उन्हें कहा था कि वह छात्रों को परेशान में आने से बचने के लिए कदम उठाएं।‌ फिर चाहे पढ़ाई के पैटर्न में बदलाव करना हो तो वह भी करें , लेकिन हर बच्चे का जीवन महत्वपूर्ण है।‌ जीवन रहेगा तो बच्चा कैरियर बन पाएगा अगर जीवन ही नहीं रहेगा तो सब खत्म हो जाएगा।‌ मुख्यमंत्री अशोक ने कोटा जिले में कोचिंग संचालकों की रिपोर्ट कलेक्टर ओपी बुनकर से मांगी थी । लेकिन ना तो यह रिपोर्ट काम आ सकी और ना ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की वह मीटिंग कुछ काम कर सकी ।‌रविवार की शाम  कोटा में 5 घंटे में फिर दो बच्चों ने सुसाइड की । इन दोनों बच्चों की मौत के बाद अब कोटा जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिए हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*