बाराबंकी पुलिस प्रमुख दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) की टीमें बचाव अभियान में शामिल थीं। एसपी ने कहा, “तड़के करीब तीन बजे हमें बाराबंकी में एक इमारत गिरने की सूचना मिली। हमने 12 लोगों को बचाया है।” पुलिस के मुताबिक घटना फ़तेहपुर कोतवाली क्षेत्र की है. यह इमारत हाशिम नाम के शख्स की थी। जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त सभी लोग सो रहे थे। बताया जाता है कि घर में 16 लोग थे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने रात के दौरान एक जोरदार धमाके की आवाज सुनी। बाहर आकर देखा तो बिल्डिंग गिरी हुई थी। इससे लोग दहशत में आ गये. स्थानीय लोग सबसे पहले मदद मांगने वाले थे। इसकी सूचना डायल 112 को दें। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, अग्निशमन और प्रशासनिक विभाग के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया.
करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद बचाव दल ने मलबे में दबे लोगों को निकालकर तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। इनमें हशेम की बेटी रोशनी (22) और हकीमुद्दीन के बेटे इस्लामुद्दीन (25) की मौत हो गई। घायलों में हाशिम की पत्नी शकीरा (55), बेटियां जैनब (10), महक (12), बेटे समीर (18), सलमान (25), सुल्तान (28), जफरुल हसन (35), बेटा इस्लाम मुद्दीन और मां उम्म शामिल हैं। कुलसुम (60) गंभीर रूप से घायल हो गईं। हालांकि मोहम्मद आजम (Azam) (18 वर्ष) पुत्र मो. हाशिम और अल्तमस (11) पुत्र इस्लामुद्दीन को मामूली चोटें आईं।
Leave a Reply