तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे उदयनिधि सनातन धर्म को एक बीमारी कहने और इसे देश से खत्म करने को लेकर गंभीर संकट में हैं। बीजेपी उन पर हमले करती रहती है. अब तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख अन्नामलाई उदयनिधि को दक्षिण भारत का पापू कहते हैं। अन्नामले ने कहा कि राहुल गांधी उत्तर भारत के पप्पू हैं और उदयनिधि दक्षिण भारत के पप्पू हैं।
तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष अन्नामलेई ने तूतीकोरिन हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि स्टालिन ने सनातनम के बारे में बात की जैसे राहुल गांधी ने मोदी समुदाय के बारे में बात की। उत्तर भारत के पापू राहुल गांधी हैं और दक्षिण भारत के पापू उदयनिधि हैं।
अगर वे दोबारा ऐसी बात करेंगे तो भारतीय गठबंधन का वोट पूल रसातल में चला जायेगा. अब भारतीय गठबंधन का वोट शेयर घटकर पांच फीसदी रह गया है. उन्होंने कहा कि अगर उदयनिधि ऐसे ही बोलते रहे तो भारतीय गठबंधन के वोट 20 फीसदी कम हो जाएंगे. उदयनिधि के भाषण पर खुद कांग्रेस पार्टी ने आपत्ति जताई.
अन्नामलाई ने कहा कि आने वाले चुनाव में नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस यानि एनडीए गठबंधन 400 प्लस सीटें जीतेगा। हाल ही में इंडिया टूडे सर्वे ने भी बताया कि एनडीए को 317 सीटें मिल सकती हैं। जबकि पीएम मोदी को अभी चुनाव प्रचार करना है,
इसलिए हम श्योर हैं कि हमारा गठबंधन 400 से ज्यादा सीटें जीत सकता है। अन्नामलाई ने सवाल किया कि 6 बार सत्ता में रहने के बाद भी वे सामाजिक न्याय की बात करते हैं, क्या वे सामाजिक न्याय ला सकते हैं। बता दें कि हाल ही में सनातनम पर मंत्री उदयनिधि स्टालिन के भाषण ने भारत में हलचल मचा दी है। उनके बयान के बाद गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी प्रेसीडेंट जेपी नड्डा सहित कई केंद्रीय मंत्रियों ने निशाना साधा है।
Leave a Reply