
यूनिक समय, मथुरा। यदि राह चलते प्यासे किसी व्यक्ति को पानी पीने को मिल जाए तो उसके मुंह से आशीर्वाद ही निकलता है। इसलिए कहा जाता है कि जल सेवा से कोई बड़ी सेवा नहीं है। इस सेवा को पूरी तरह से अंजाम देने में लगे हैं उद्योगपति प्रमोद गर्ग कसेरे।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को सभी श्रद्धालुओं के लिए होगी निशुल्क जल सेवा
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बाहर से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए उन्होंने मथुरा और वृंदावन में मीठे पानी से भरे टैंकर उपलब्ध कराने की ठानी है। उन्होंने कहा कि भंडारा करने वाले आयोजकों को पानी की जरुरत हो तो वह भी संपर्क कर सकते हैं। पानी से भरे टैंकर पूरी तरह से निशुल्क मिलेंगे। फोन आने पर 15 मिनट के अंदर टैंकर पहुंच जाएगा। उन्होंने लोगों से होटल मुकंद विहार मसानी चौराहा पर 8218292964, 8979657515 पर संपर्क करें।
यह भी पढ़े :जन्माष्टमी पर सुरक्षा होगी कड़ी, एडीजीपी की मथुरा के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक
Leave a Reply