बिजनेस प्रमोट इवेंट से सेवा सप्ताह की शुरुआत

यूनिक समय, मथुरा। जेसीआई मथुरा सिटी ने डिजिटल लाइफ एपी इंटरप्राइजेज पर बिजनेस प्रमोट इवेंट करके अपने सेवा सप्ताह की शुरूआत की। ग्रुप के अध्यक्ष संजीव गोयल ने बताया कि आज से शुरु किया सेवा सप्ताह 15 सितम्बर तक चलेगा। कार्यक्रम में ग्रुप के सदस्यों ने हिस्सा लिया।

इसमें रेखा गोयल, रुक्मणि अग्रवाल, अनुभा, रिंकल, पायल, मोनिका, सपना, चारु, नूपुर, पारुल आदि ने भाग लेकर इलेक्ट्रॉनिक की खूब खरीदारी की। प्रोग्राम के होस्ट अक्षय भरतिया ने आज कल के लेटेस्ट इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की लेक्चरर के माध्यम से जानकारी दी। प्रोग्राम में तुषार अग्रवाल, रुचिर गोयल, विवेक नागपाल, नवीन अग्रवाल, भूपेंद्र, राहुल, अजय, हिमांशु, गोविन्द, डा. जयप्रकाश, नरूला, संदीप, आशीष, अमित, पवन, अंकित, प्रशांत, सचिन एवं दीपक आदि उपस्थित थे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*