कोसीकलां पुलिस ने 15 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब पकड़ी

यूनिक समय, कोसीकलां। पुलिस ने शराब के दो तस्करों के साथ अवैध अंग्रेजी शराब चण्डीगढ मार्का की 204 पेटी ब्लू स्ट्रोक ब्रान्ड पकड़ी है। इसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपए है। तस्करी में प्रयुक्त वाहन ट्रक केन्टर बरामद किया है।

मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ईदगाह तिराहा एनएच -19 पर बेरियर लगाकर चैकिंग करने लगी। इस दौरान होडल से मथुरा की तरफ जाने वाले ट्रक कन्टेनर को रूकवाया।, ट्रक चालक व परिचालक को ट्रक से नीचे उतरकर ट्रक की तलाशी ली गयी तो ट्रक केन्टर में मौसमी की 250 ट्रै के पीछे से 204 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब चण्डीगढ मार्का बरामद हुई। पकड़े गये व्यक्तियों से अवैध शराब के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो बताया कि वह इस शराब चण्डीगढ़ पंजाब से खरीदकर उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सो में ले जाकर बेच देते है, जिससे हमें अच्छा खासा मुनाफा होता है।

पकड़े गए ट्रक ड्राइवर और क्लीनर के नाम पंकज कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी तलाकोट थाना छप्पर जिला यमुनानगर हरियाणा तथा मिथुन पुत्र रामजीलाल निवासी रेडिया का माजरा थाना छप्पर जिला यमुनानगर हरियाणा बताए। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार, कस्बा चौकी प्रभारी जतिनपाल, बठैनगेट पुलिस चौकी प्रभारी अरूण कुमार तथा उप निरीक्षक अवधेश कुमार आदि शामिल थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*