श्रीलंका के खिलाफ भारत के प्रदर्शन पर बोलकर बुरे फंसे शोएब अख्तर

यूनिक समय, नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भारत की श्रीलंका पर जीत के बाद से चर्चा में बने हुए हैं। इसका प्रमुख कारण उनका बयान है। दरअसल एशिया कप 2023 में मंगलवार को सुपर फोर स्टेज में भारत और श्रीलंका के बीच मैच खेला गया था। इस मैच को लेकर शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारतीय बल्लेबाजों की खिचाई की थी। इसके बाद से शोएब सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर हैं।

एशिया कप 2023

दरअसल, मंगलवार को एशिया कप 2023 में सुपर फोर स्टेज के मुकाबले में भारत और श्रीलंका के बीच मैच खेला गया था। इस मैच में भारत ने बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 213 रन बनाए थे। लेकिन अच्छी गेंदबाजी के चलते 41 रन से श्रीलंका पर जीत दर्ज करने में कामयाब रहे। इसी मैच को लेकर शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो रिलीज किया है। इस वीडियो में शोएब ने मैच में भारत की बल्लेबाजी को लेकर काफी सारे कमेंट किये।

वीडियों में शोएब ने कहा कि भारत की बल्लेबाजी विश्वस्तर पर बहुत ही अच्छी है लेकिन श्रीलंका के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी बेहद ही साधारण थी। क्या भारत ने जानबूझकर खराब बल्लेबाजी की? इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ मीम्स बनने और वायरल होने लगे हैं।

इस पर शोएब अख्तर का कहना है कि उन पर मीम्स बनाने वाले लोग वाकई बहुत क्रेजी है। ऐसे लोग क्या सच में दिमाग से पैदल होते हैं? आखिर भारत क्यों पाकिस्तान को एशिया कप से बाहर करना चाहेगा। ऐसे लोशोएब अख्तर ने आगे कहा कि श्रीलंका के 20 साल के वेल्लागे ने भारतीय बल्लेबाजों को जमकर नचाया। भारत के धुरंधर बल्लेबाज उनका सामना नहीं कर सके। इस नए गेंदबाज ने एक के बाद एक भारत के पांच विकेट झटके। इतना ही नहीं श्रीलंका के पार्ट टाइम गेंदबाज असालंका ने भी भारत के बल्लेबाजों पर लगाम लगाते हुए चार विकेट झटक लिए। ये पूरा नराजा सच में काफी मजाकिया था।

 

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*