यूनिक समय, मथुरा । रोमैक्स इण्टरनेशनल स्कूल में हिन्दी दिवस विभिन्न प्रतियोगिता के साथ मनाया गया। ंप्रधानाचार्या डॉ. प्रिया चौधरी ने शुभारंभ किया। विद्यार्थियों ने सूरदास के पदों का गायन किया। अध्यापिका श्रीमती प्रीति अग्रवाल के निर्देशन में छात्राओं ने हिंदी हमको जान से प्यारी है नृत्य नाटिका प्रस्तुत की।
अध्यापिका श्रीमती नीतू चौधरी ने हिन्दी दिवस पर प्रकाश डाला। छात्रा ऐश्वर्या भारद्वाज ने हिन्दी दिवस के महत्व को समझाया। शिशु कक्षाओं में नन्हें कवि प्रतियोगिता हुई। बच्चों ने विभिन्न कविताओं का गायन किया। कक्षा तीन से पांच तक विद्यार्थियों ने हिंदी के महत्व पर भाषण दिये। कक्षा छह से आठ तक के बच्चों ने दोहा वाचन कर सभी को मोहित किया। सीनियर कक्षाओं में निबन्ध एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता कराई। संचालन छात्रा ईशानवी भारद्वाज ने किया। इस अवसर पर विनय सोलंकी, सीमा सोलंकी, शालिनी चौरसिया, निकिता जादौन, सारिका सिसौदिया एवं भावना दीक्षित उपस्थित थीं।
Leave a Reply