बिना मैच खेले भारत से आगे निकला पाकिस्तान

यूनिक समय, नई दिल्ली। एशिया कप में शुक्रवार को खेले गए सुपर 4 मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 6 रनों से मात दे दी। इस हार के चलते टीम इंडिया को डबल झटका लगा है। भारत का आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 स्पॉट हासिल करने का मौका तो चले ही गया साथ ही टीम ने नंबर 2 की पोजिशन भी गंवा दी है। वहीं पाकिस्तान अब वनडे वल्र्ड कप की दूसरी सबसे सफल टीम बन गई है।

दरअसल भारत और बांग्लादेश मैच से पहले टीम इंडिया 116 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर थी। वहीं पाकिस्तान 115 के साथ तीसरे स्थान पर थी। लेकिन इस मैच में हार के बाद भारत को भारी नुकसान हुआ है। टीम की रेटिंग 114 हो गई है वहीं पाकिस्तान 115 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। लिस्ट में टॉप पर अभी भी ऑस्ट्रेलिया 116 रेटिंग के साथ टॉप पर है।

इस हार के बावजूद भारतीय टीम वनडे में नंबर 1 रैंकिंग हासिल कर सकती है। टीम को इसे पाने के लिए सबसे पहले श्रीलंका को फाइनल में हराना होगा वहीं बाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का पहला मैच जीतना होगा। ऐसे में भारत टॉप पर कब्जा जमा लेगी। श्रीलंका से जीत दर्ज करते ही भारत रैंकिंग में पाकिस्तान को पछाड़कर फिर से नंबर 2 पर आ जाएगा। बता दें कि एशिया कप 2023 की समाप्ति के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है।

विश्वकप के लिहाज से ये काफी अहम होने वाली है। अगर भारत एशिया कप जीत जाती है और वनडे सीरीज भी जीत जाती है तो विश्वकप से पहले आईसीसी में नंबर 1 रैंकिंग उसी के पास रहेगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*