20 साल के युवा गेंदबाज ने उड़ाए भारत के होश

Asia cup match

यूनिक समय, नई दिल्ली। कहते हैं कि क्रिकेट में कई बार किस्मत का कनेक्शन चलता है और कई बार करिश्मे से किस्मत खुल जाती है। ऐसा ही कुछ एशिया कप में हुआ। किस्मत की ही देन थी कि पाकिस्तान की टीम लाख प्रयास करने के बाद भी फाइनल में जगह बनाने से चूक गई और बांग्लादेश की टीम ने तब बढ़िया खेल दिखाया जब वे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। यह इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि भारत बनाम बांग्लादेश के बीच एशिया कप के मुकाबले में बांग्लादेश ने टूर्नानेंट में सबसे बेहतर खेल दिखाया। इस पर भी एक 20 वर्षीय गेंदबाज ने भारत के दो बल्लेबाजों को आउट करके कमाल ही कर दिया है।

भारत और बांग्लादेश के बीच श्रीलंका के कोलंबो में बांग्लादेशी गेंदबाज तंजीम हसन ने रोहित शर्मा को 0 पर आउट किया है। रोहित को एशिया कप में पहली बार किसी गेंदबाज ने रन नहीं बनाने दिया। इसके कुछ ही देर के बाद इस गेंदबाज ने तिलक वर्मा को भी 5 रनों पर ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। पहले ओवर में रोहित शर्मा और तीसरे ओवर में तिलक वर्मा का विकेट लेने वाला यह गेंदबाज कोई स्टार नहीं है। यह तो किस्मत की देन है कि वह बांग्लादेश की टीम में शामिल है। अभी तंजीम की उम्र सिर्फ 20 साल ही है।

तंजीम हसन की बात करें तो यह गेंदबाज बांग्लादेश के लिए अंडर-17 और अंडर-19 क्रिकेट खेल चुका है। दोनों टीमों में इस खिलाड़ी ने गजब का प्रदर्शन भी किया, जिसकी वजह से इन्हें बांग्लादेश की नेशनल टीम में मौका दिया गया है। इमर्जिंग एशिया कप में तंजीम ने 3 मैच खेलकर कुल 9 विकेट चटकाए थे। भारत के खिलाफ मैच में इस गेंदबाज ने 58 रन दिए और 2 खिलाड़ियों को आउट किया था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*