वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम ने दिखाई ताकत,एशिया कप से मिले ये फायदे

भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच रविवार को एशिया कप 2023 का फाइनल खेला गया. इसमें पहले भारतीय टीम ने श्रीलंका को 15.2 ओवर में 50 रनों पर समेट दिया. इसके बाद 6.1 ओवर में ही बगैर विकेट गंवाए मैच जीत लिया. इस एशिया कप के बाद भारतीय टीम को अपने घर में वनडे वर्ल्ड कप खेलना है

एशिया कप खेलकर टीम इंडिया को मेला बहुत बड़ा फायदा  – Asia Cup 2023

भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 में खिताब के साथ शानदार अंत किया है. फाइनल मुकाबला रविवार (17 सितंबर) को खेला गया ,जिसमें भारतीय टीम ने सबसे पहले श्रीलंका को 50 रनों पर समेट दिया. इसके बाद 10 विकेट से मैच और खिताब अपने नाम कर लिया

इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका को हराते हुए खिताब जीता है. श्रीलंका को दो बार शिकस्त दी थी. हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ एक मुकाबले में हार मिली थी क्योंकि टीम ने बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया था

इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 228 रनों से हराया और श्रीलंका को फाइनल में 50 रनों पर ढेर किया. ऐसी शानदार और धमाकेदार जीत दर्ज करते खिताब अपने नाम किया

चोट के बाद वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का डायरेक्ट सेलेक्शन एशिया कप के लिए हुआ था। तब फैन्स को उम्मीद नहीं थी कि राहुल ऐसा धमाल करेंगे, राहुल ने सुपर-4 में टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला ,जिसमें उन्होंने नाबाद 111 रनों की आतिशी पारी खेली. इस पारी के बदौलत उन्होंने वर्ल्ड कप में भी जीत की उम्मीद बंधा दी है.

यह टीम के लिए सबसे बड़ा फायदा मान सकते हैं,क्योंकि राहुल ने यह पारी नंबर-4 पर बैटिंग करते हुए खेली,ऐसे में उन्होंने भारतीय टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में नंबर-4 का सिरदर्द भी दूर कर दिया है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*