10 मीटर एयर पिस्टल’ में गोल्ड जीतने पर पीएम मोदी ने टीम को दी बधाई

एशियन गेम्स 2023  का आज पांचवां दिन है। आज खेल की शुरुआत होते ही भारत ने एक गोल्ड अपने नाम कर लिया है। भारत ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है। इस तरह भारत ने छठा गोल्ड अपने नाम कर लिया है। इस शूटिंग टीम में सरबजोत सिंह, शिवा नरवाल और अर्जुन सिंह चीमा शामिल हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों की शानदार प्रदर्शन की तारीफ की है। पीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि एशियाई खेलों में हमारी उल्लेखनीय 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष टीम द्वारा शूटिंग में एक और स्वर्ण जीता है। सरबजोत सिंह, अर्जुन सिंह चीमा और शिवा नरवाल ने अपनी सटीकता और कौशल से पूरे देश को गौरवान्वित किया है। मैं उन्हें बधाई देता हूं और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं। पीएम ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि हमारी समर्पित और प्रतिभाशाली रोशिबिना देवी नाओरेम ने वुशु, महिला सांडा 60 किग्रा में रजत पदक जीता है। उन्होंने असाधारण प्रतिभा और उत्कृष्टता की निरंतर खोज का प्रदर्शन किया है। उनका अनुशासन और दृढ़ संकल्प भी सराहनीय है।

भारत को एयर पिस्टल गेम में शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए अविश्वसनीय वापसी की और गोल्ड अपने नाम कर लिया। इसके अलावा रोशिबिना देवी ने भी महिलाओं के 60 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीत लिया है। आज शाम भारत और जापान के बीच कुछ हाई-वोल्टेज पुरुष हॉकी मुकाबले देखने को मिलेंगे। इससे पहले सुनील छेत्री की टीम राउंड 32 के मुकाबले में सऊदी अरब के खिलाफ एक मजबूत चुनौती का सामना करेगी। बता दें कि घुड़सवारी टीम द्वारा ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने के बाद अब ध्यान ड्रेसेज व्यक्तिगत फ्रीस्टाइल राउंड पर जा टिकी है।

बता दें कि भारत अभी तक 6 गोल्ड अपने नाम कर चुका है। वहीं, आठ रजत और 10 कांस्य भी जीत चुका है। इस तरह एशियन गेम्स 2023 में भारत के नाम कुल 25 पदक हो चुका है। भारत के 655 एथलीटों ने एशियाई गेम्स 2023 में हिस्सा लिया है। यह आयोजन 23 सितंबर से पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हांगझोऊ में जारी है। एशियन गेम्स 2023 का समापन 8 अक्टूबर को समाप्त होगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*