कोसीकलां व बलदेव क्षेत्र में बदमाशों से मुठभेड़

यूनिक समय, मथुरा। आज तड़के पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस, स्वाट व एसओजी टीम की कोसीकलां और बलदेव थाना क्षेत्र में बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गए। घायलों सहित चार बदमाश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए। गिरफ्तार बदमाशों में से एक पर पच्चीस हजार रुपये का इनाम भी घोषित है।

एसपीआरए त्रिगुण बिसेन ने बताया कि कोसीकलां पुलिस और स्वाट टीम को सूचना मिली थी कि वर्ष 2016 में व्यापारी ठाकुर कृष्णपाल सिंह की गोली मारकर दिन दहाड़े हत्या करने वाला अभियुक्त गोपाल कोटवन से गोपाल बाग नहर की पटरी पर किसी काम से आने वाला है। इस सूचना पर कोसीकलां पुलिस और स्वाट टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए गोपाल बाग नहर की पटरी पर चेकिंग शुरू कर दी।

तलाशी में देशी तमंचा कारतूस हुए बरामद

इसी बीच बाइक पर आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया। इस पर उसने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी। पुलिस ने मौके से उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में देशी तमंचा कारतूस भी बरामद हुए है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त गोपाल निवासी मौहल्ला तांगड़ा कोसीकलां है। उसकी गिरफ्तारी पर पच्चीस हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया गया कि गोपाल घटना करने के बाद से उज्जैन, केदारनाथ. हरिद्वार आदि स्थानों पर रहकर फरारी काट रहा था।

एसपी आरए ने बताया कि बलदेव पुलिस और एसओजी टीम बलदेव थाना क्षेत्र में 21 अगस्त 2023 को एक मोटरसाइकिल लूट की वारदात हुई थी। लुटेरों की तलाश बलदेव पुलिस और एसओजी की टीम लगातार लगी हुई थी। पुलिस और एसओजी टीम एक सूचना मिली कि कुछ बदमाश दौलतपुर अंडर पास के समीप कुछ बदमाश आने वाले है। इस सूचना पर पुलिस और एसओजी की टीम बदमाशों की तलाश में अंडर पास के समीप चेकिंग करने लगी।

कुछ देर बाद दो बाइकों पर तीन युवक आते हुए नजर आए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख कर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। फायरिंग में दो बदमाशों के पेर में गोली लगी और दोनों घायल हो गए। पुलिस ने मौके से दो बाइक तीन तमंचे व कारतूस बरामद किए हैं। घायल बदमाशों में नंदू गढ़ी बलदेव निवासी गौरव,गढ़ी सहीराम बलदेव निवासी अनुज व नंदू गढ़ी निवासी मन्जीत है। घायल अनुज व गौरव को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*