यूनिक समय, मथुरा। गांधी जयंती पर पंचायत राज विभाग द्वारा आयोजित स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का समापन समारोह बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागार में स्वच्छता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के साथ हो गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक राजेश चौधरी, विधायक पूरन प्रकाश, जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ,सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा एवं जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी ने किया। इसके बाद सभी विकास खंड से स्वच्छता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं की प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें प्रथम स्थान पर महेश, द्वितीय स्थान पर कृष्णकांत एवं तृतीय स्थान जय किशोर रहे।
विधायक राजेश चौधरी ने कहा कि सफाई कर्मचारियों ने समाज को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। विधायक पूरन प्रकाश ने सफाई कर्मचारियों को स्वास्थ्य के प्रति अत्यंत सजग तथा नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सफाई कार्य देश की सबसे बड़ी सेवा है एवं सबसे बड़ा धर्म है। मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने सफाई कर्मचारियों को ग्रामीण क्षेत्रों के विकास का मुख्य अभिकर्ता बताया। सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा ने जनपद में सफाई कर्मचारियों की भूमिका की प्रशंसा की।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले खंड प्रेरकों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दिशा के सदस्य भानु प्रताप सिंह, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी नितिन कुमार, जनपद मथुरा के सभी 10 विकास खंड के सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply