![](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-03-at-16.05.07-1-678x381.jpeg)
यूनिक समय, मथुरा। लाड़ी लोहाणा सिंधी पंचायत सोसायटी एवं लाड़ी लोहाणा सिंधी महिला मंडल के बैनर तले हाइवे स्थित लाइफ केयर चैरिटेबल ब्लड बैंक में लगाए शिविर में रक्तदाताओं ने 13 यूनिट रक्तदान किया।
मीडिया संयोजक किशोर इसरानी ने बताया कि लाड़ी लोहाणा सिंधी महिला मंडल की प्रदेश अध्यक्ष मनीषा अंदानी तथा जिलाध्यक्ष भारती केवलानी के नेतृत्व में पांच महिलाओं तथा आठ पुरूषों ने रक्तदान किया। इस मौके पर लाड़ी लोहाणा सिंधी पंचायत के राष्ट्रीय सचिव रामचंद्र खत्री, सिंधी जनरल पंचायत के अध्यक्ष नारायण दास लखवानी, लाड़ी लोहाणा सिंधी पंचायत के प्रदेश आॅडीटर बसंत मंगलानी, जिलाध्यक्ष जीवतराम चंदानी, उपाध्यक्ष अशोक अंदानी, कंहैयालाल भाईजी, चंदनलाल आडवानी, तथा गीता नाथानी आदि उपस्थित थे। ब्लड बैंक के निदेशक ब्रजेश शर्मा ने रक्तदाताओं को सम्मान पत्र तथा उपहार स्वरूप हेलमेट भेंट कराए।
Leave a Reply