बिहार: नॉर्थ-ईस्ट ट्रेन हादसे में चार लोगों की मौत, नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान

Bihar Train Accident

बक्सर । दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के छह डिब्बे बुधवार रात को बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। इस हादसे में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए। एसी थ्री टियर के कम से कम दो डिब्बे पलट गए, जबकि ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा रात नौ बजकर 53 मिनट पर हुआ। 23 कोच वाली 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बुधवार सुबह सात बजकर 40 मिनट पर दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से रवाना हुई थी और इसे करीब 33 घंटे की यात्रा के बाद कामाख्या पहुंचना था। इस खबर के अपडेट्स के लिए बने रहें इस पेज पर।

सीएम नीतीश कुमार ने किया मुआवजे का ऐलान –   Bihar Train Accident

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना में हाताहत हुए लोगों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे।

घटनास्थल पर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने रघुनाथपुर में कामाख्या-बाउंड नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस के 21 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद बहाली कार्य और बचाव कार्यों का निरीक्षण किया।

हेल्पलाइन नंबर जारी – Bihar Train Accident

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर कामाख्या रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक ए.के. सिन्हा ने कहा, “कामाख्या रेलवे स्टेशन पर एक हेल्पलाइन नंबर (03612674857) जारी किया गया है। इस नंबर पर लोग जानकारी ले सकते हैं।”

यह भी पढ़ेः -आखिर क्यों उतर जाती है पटरी से ट्रेन? क्या सिग्नल की गड़बड़ी या कोई और कारण

राहत बचाव कार्य में लोगों ने सहयोग किया-अश्विनी चौबे
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा, ‘भयावह दृश्य है। यहां की जनता ने जिस प्रकार से राहत बचाव कार्य में सहयोग किया वह सराहनीय है। यहां के लोगों ने हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं, जिलाअध्यक्ष को जानकारी दी। परिचालन की व्यवस्था को सुदृढ़ करने में रेलवे कर्मचारी लगे हुए हैं। जांच पड़ताल चल रही है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*