ओपन एयर थिएटर में ‘रसखान के बोल’ नाट्य देखने दर्शक उमड़े

GLA Mathura

यूनिक समय, मथुरा/ गोकुल। उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद, उप्र पर्यटन और जीएलए विश्वविद्यालय द्वारा सांझी महोत्सव-2023 के अंतर्गत रसखान समाधि पर अंतिम दिन शनिवार देर सायं ओपन एयर थिएटर में रसखान के बोल नाट्य प्रस्तुत किया गया।
इस मंचन का निर्देशन गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी वृंदावन के निदेशक डा दिनेश खन्ना ने किया। नाट्य लेखन डा. उमेश चंद्र शर्मा ने किया।
मंचन की व्यवस्थायें गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी के को-आॅर्डिनेटर चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार ने संभालीं। रसखान के बोल नामक नाट्य के संबंध में निर्देशक डा. दिनेश खन्ना ने परिचय दिया। संचालन ब्रज संस्कृति विशेषज्ञ डा उमेश चंद्र शर्मा ने किया।

उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के डिप्टी सीईओ जे पी पांडेय, जिला टूरिस्ट आफीसर डी के शर्मा, सहायक अभियंता दूधनाथ सिंह, डा.उमेश चंद्र शर्मा, गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी के निदेशक डा दिनेश खन्ना, अकादमी के समन्वयक चन्द्र प्रताप सिंह सिकरवार आदि ने नाट्य कलाकार एवं सांझी के चित्रकारों का अभिनंदन पटुका पहना कर किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*