आईएमए मथुरा शाखा एवं नर्सिंग होम एसोसिएशन की बैठक में पदाधिकारी।

यूनिक समय, मथुरा। आईएमए मथुरा शाखा एवं नर्सिंग होम एसोसिएशन की संयुक्त बैठक में नगर निगम मथुरा- वृंदावन द्वारा अस्पतालों पर प्रतिरूम प्रतिदिन 50 रुपये के हिसाब से यूजर चार्ज प्रस्ताव के थोपने के निर्णय का विरोध किया।

आईएमए के अध्यक्ष डॉ. पवन अग्रवाल के आह्वान पर आयोजित जनरल बॉडी मीटिंग में आईएमईआई मथुरा शाखा के वरिष्ठ चिकित्सक व आईएमए कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों के साथ शहर के सभी चिकित्सकों ने शिरकत की। बैठक में सभी चिकित्सकों ने निगम के इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण व चिकित्सक वर्ग के प्रति पूर्वाग्रह से प्रेरित बताया। कहा कि एक तरफ तो केंद्र व प्रदेश सरकार आम जनता को सस्ते और सुलभ उपचार के लिए प्रयासरत है दूसरी ओर नगर निगम मथुरा के इस फरमान से सरकार की इन चेष्टाओं को धक्का लगेगा और आमजन के लिए इलाज और महंगा हो जाएगा।

बैठक इस असंगत व अनुचित यूजर चार्ज वृद्धि को वापस लिए जाने की मांग की गई। बैठक की अध्यक्षता डॉ अवधेश अग्रवाल ने की। संचालन डॉ. दिलीप कुमार ने किया। इस मौके पर डॉ. राकेश मेहता, डा. राकेश गुप्ता, डा. मनोज गुप्ता, डा. बी के अग्रवाल, डा. प्रीतरंजन गुप्ता, डा. एस के बर्मन, डा. एस के अग्रवाल एवं डा. ललित वार्ष्णेय मौजूद थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*