यूनिक समय। महानगर के किशोरी रमण महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. ममता रानी कौशिक को इंटरनेशनल चैंबर आफ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ,एशियन एकेडमी ऑफ़ आर्ट्स तथा इंटरनेशनल विमेंस फिल्म फोरम द्वारा संयुक्त रूप से डॉक्टर सरोजिनी नायडू इंटरनेशनल अवॉर्ड फॉर वर्किंग वुमन 2023 (सातवां संस्करण) से फिल्म सिटी , नोएडा में सम्मानित किया गया।
डॉ. ममता रानी कौशिक को यह पुरस्कार उनके द्वारा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए विशेष योगदान के लिए दिया गया।
इस अवसर पर किशोरी रमण महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रवीण कुमार अग्रवाल ने डॉ. ममता रानी कौशिक को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डॉ. कौशिक द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिया गया योगदान अनुकरणीय है और ऐसे योगदानों के द्वारा ही शिक्षा को एक नया आयाम मिलता है।बीएसए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर ललित मोहन शर्मा ने भी डॉ. ममता रानी कौशिक को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे हीं नित नये झंडे गाड़ते रहें।
इस सम्मान के लिए उनके साथी कई वरिष्ठ प्राध्यापकों, प्रोफेसर राजेश अग्रवाल, डॉ.राजेश गौतम डॉ. उमेश शर्मा, डॉ. राजेश सारस्वत, डॉ. रामदत्त मिश्रा, डॉ अजय कुमार उपाध्याय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक कुमार कौशिक एवं डॉ. नवीन अग्रवाल, एन.सी.सी. प्रभारी लेफ्टिनेंट कपिल कौशिक ने बधाई दी।
Leave a Reply