राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे भजनलाल शर्मा, वसुंधरा राजे ने रखा प्रस्ताव

राजस्थान सियासत से बड़ी खबर सामने आई है, तमाम अटकलों पर अब विराम लग गया है। भजनलाल शर्मा राजस्थान की नई मुख्यमंत्री होंगी। बीजेपी ने उन पर विश्वास जताकर राजस्थान की सीएम की कुर्सी उनको सौंपी है। बता दें कि पिछले एक सप्ताह से जयपुर से लेकर दिल्ली तक एक ही सवाल था कि अब राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन होगा। लेकिन आज बीजेपी विधायक दल की बैठक में भजनलाल शर्मा के नाम पर मुहर लगी और उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया गया।

बता दें कि इसी तरह मध्य प्रदेश में मोहन यादव और छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय का सीएम का ऐलान कर बीजेपी ने देशभर और अपनी ही पार्टी के नेताओं को चौंका दिया है। सीएम की रेस में कई बड़े-बड़े दिग्गजों के नाम चल रहे थे। लेकिन मोदी और शाह ने इस बार भी भजनलाल शर्मा के नाम पर मुहर लगाई है।

बता दें कि पर्यवेक्षक बनकर राजस्थान पहुंचे राजनाथ सिंह ने विधायक दल बैठक शुरू होने से पहले जीते हुए बीजेपी के सारे विधायकों से वन-टू-वन बातचीत की और सीएम के नाम की सहमति ली। इतना ही नहीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से भी राजनाथ ने बात की। इसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी से भी बात की। फिर कहीं जाकर राजनाथ ने राजस्थान के सीएम का नाम फाइनल किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*