यूनिक समय, मथुरा। कोतवाली के भूतेश्वर इलाके में शनिवार की सुबह-सुबह लोग ठंड में रजाइयों में गहरी नींद ले रहे थे। अचानक होने वाली तेज आवाज की फायरिंग से लोगों की नींद खुल गई। ताबतोड़ फायरिंग की आवाज से इलाके में किसी अनहोनी की आशंका से दहशत फैल गई। एक गोली समीप के एक घर के शीशे में लगी तो आस-पास के लोग डर से कमरों में कैद हो गए। इस मामले में थाना कोतवाली में फायरिंग करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
शहर कोतवाली के भूतेश्वर इलाके में कंकाली मंदिर के पास पहलवानों के अखाड़े में सुबह-सुबह कई राउंड फायरिंग हुई। फायरिंग में एक गोली अखाड़े के पास एक घर के शीशे में लगी जिससे लोग दहशत में आ गए। लोगों ने बताया कि ये घटना भोर की है। प्रात: अचानक हुई फायरिंग की घटना को लेकर लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर तक नहीं निकले। लोगों ने इलाके में होने वाली फायरिंग के बारे में कृष्णा नगर पुलिस चौकी को भी खबर की। इस सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में एसपी सिटी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। इसके साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स ने इलाके में घेरा बंदी की। इस मामले में भूतेश्वर इलाके में रहने वाले मिस्त्री आरिफ ने अपने घर पर फायरिंग करने के संबंध में कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है कि फायरिंग करने वाले कौन लोग हैं। इस बात की इलाके में चर्चा है कि फायरिंग खुशी का इजहार करने के लिए की गई थी।
Leave a Reply