सेना प्रमुख जनरल का बड़ा बयान, इंडियन आर्मी से कम होंगे एक लाख लोग

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि साल 2027 तक सेना में ऑप्टिमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी होगी। जिसके बाद सेना में करीब एक लाख लोग कम हों जाएगे। मीडिया को बयान देते हुए आर्मी चीफ ने आगे कहा कि चीन LAC उत्तरी सीमाओं पर स्थिति स्थिर है, लेकिन फिर भी हम मान रहे हैं कि यह मुद्दा संवेदनशील है और आर्मी इस पर पैनी नजर बनाए हुए है। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने बताया कि में सेना के अंदर एनिमल ट्रांसपोर्ट कम कर दिया गया है, अब उसकी जगह ड्रोन ने ली है। आर्मी चीफ ने कहा कि Agnipath के तहत आए अग्निवीर के दो बैच फील्ड में तैनात कर दिए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अग्निवीरों पर जो फीडबैक है वह उत्साहजनक है।

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस साल 15 जनवरी को लखनऊ में पहली बार 76 वें सेना दिवस परेड का आयोजन किया जाएगा। लेकिन इससे पहले कई कार्यक्रम होंगे। ये सभी कार्यक्रम आम जनता के आने जाने लिए खुले रहेंगे। उन्होंने कहा कि 14 जनवरी को सैन्य बैंड संगीत कार्यक्रम होगा। इस दौरान सेना दिवस परेड की रिहर्सल और शौर्य संध्या कार्यक्रम होगा।

जम्मू कश्मीर के मसले पर सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा कि, जम्मू कश्मीर से सटे बॉर्डर इलाके में सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी है। उनका कहना था कि राजौरी, पूंछ आदि इलाकों में विशेष तौर पर आतंकियों के गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इन संवेदनशील इलाकों में सेना स्थानीय पुलिस और अन्य केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर बेहतर समन्वय बनाकर काम कर रही है। इसके अलावा एक साल के साल अंदर नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में हिंसा और अन्य मसलों पर काफी बारीकी से काम किया गया है, जिससे बेहतर परिणाम मिले हैं।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*