Rajya Sabha Polls 2024 Live Updates: उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में आज राज्यसभा की 15 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है. इस राज्यसभा चुनाव क्रॉस वोटिंग को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. पक्ष-विपक्ष दोनों के लिए ही एक-एक वोट अहम माना जा रहा है|
राज्यसभा चुनावों को लेकर पिछले कई दिनों से चल रही गहमा-गहमी के बीच आज 3 राज्यों की 15 सीटों पर जारी सुगबुगाहटों पर विराम लगने वाला है. ये तीन राज्य हैं उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक. यूपी की 10, कर्नाटक की 4 तो हिमाचल प्रदेश की एक सीट पर मतदान शुरू हो गया है. तीनों ही राज्यों में क्रॉस वोटिंग का संशय बना हुआ है. यूपी में समाजवादी पार्टी के 8 विधायकों को लेकर सस्पेंस है.
राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है, जो शाम 4 बजे तक जारी रहेगी. इसके बाद शाम 5 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी, जबकि रात तक नतीजे आने की उम्मीद है. दरअसल, 15 राज्यों में राज्यसभा की 56 सीटें खाली हैं. इनमें से 12 राज्यों की 41 राज्यसभा सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं.
Leave a Reply