सीतामढ़ी. अगर आप आंख मूंदकर अपने पैसे को बैंक में जमा कर रहे हैं तो जरा सावधान हो जाएं क्योंकि क्या पता आपके साथ भी कोई बड़ा कांड न हो जाए. बैंक के कस्टमर्स के साथ हुए बड़े कांड का ऐसा ही एक मामला बिहार से सामने आया है जहां बैंक में जमा करोड़ों की राशि खाताधारकों के अकाउंट से अचानक गायब हो गए. इसको लेकर बैंक के ग्राहकों में हड़कंप की स्थिति है. मामला उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा बैरगनिया से जुड़ा है.
इस बैंक से ग्राहकों के करोड़ो रूपये का फर्जीवाड़ा सामने आया है. ग्राहकों ने शाखा पर जमकर हंगामा किया. इस मामले में क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभात कुमार ने मामले की जांच कर दोषी बैंक कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के साथ ही ग्राहकों की राशि वापस करने का आश्वासन दिया है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को एक खाताधारी ग्राहक जब बैंक से पैसा निकालने गया तो उन्हें पता चला कि उनके खाते में पर्याप्त राशि नहीं है, तब तो उसके पैर के नीचे से जमीन खिसक गई और वह बेचैन हो गया.
इस बात का पता जब अन्य ग्राहकों को चला तो करीब एक दर्जन ग्राहक अपना-अपना खाता चेक कराने पहुंचे. जो भी ग्राहक अपना खाता चेक कराया उन सभी के खाते से राशि गायब थी. इस तरह बैंक में ग्राहकों की भीड़ लग गई. थाना क्षेत्र के बेलगंज गांव निवासी शिक्षक पंकज झा की पत्नी ज्योति कुमारी ने संबंधित बैंक शाखा प्रबंधक को आवेदन लिखकर कहा है कि 1 लाख 15 हजार रुपए उनके खाते से गायब हैं. उन्होंने विभिन्न तिथियां में जमा किए गए राशि की पर्ची संलग्न कर शिकायत दर्ज कराई है.
Leave a Reply