नवरात्रि से पहले लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, इन राशियों की पलट जाएगी किस्मत

ज्योतिषियों के अनुसार, साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण अगले माह यानी 8 अप्रैल को लगने वाला है। बता दें कि जिस दिन ग्रहण लगेगा उसके अगले दिन ही चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो जाएगी। ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रहण का बहुत ही अधिक महत्व बताया गया है। सूर्य देव को आत्मा का कारक ग्रह माना जाता है।

वहीं जब भी सूर्य ग्रहण लगता है तो देश-दुनिया के सभी प्राणियों पर शुभ और अशुभ प्रभाव पड़ता है। हालांकि यह सूर्य ग्रहण का असर भारत में नहीं पड़ने वाला है। लेकिन नवरात्रि के कुछ देर पहले लगने से ग्रहण का असर राशियों पर पड़ेगा। तो आज इस खबर में जानेंगे कि सूर्य ग्रहण किन-किन राशियों पर अनुकूल पड़ने वाला है।

कब लगेगा सूर्य ग्रहण
भारतीय समयानुसार, साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को रात 9 बजकर 12 मिनट से शुरू होगा और समापन 9 अप्रैल की देर रात यानी 2 बजकर 22 मिनट पर होगा।

सूर्य ग्रहण कहा दिखाई देगा
पंचांग के अनुसार, साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा। बल्कि पश्चिमी यूरोप पेसिफिक, अटलांटिक, मध्य अमेरिका, आर्कटिक मेक्सिको, उत्तरी अमेरिका, कनाडा, दक्षिण अमेरिका के उत्तरी भाग , आयरलैंड और इंग्लैंड के उत्तर पश्चिम क्षेत्र में दिखेगा।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण पूर्ण रूप से लगने वाला है। माना जा रहा है कि ऐसा ग्रहण पूरे 4 साल के बाद लगने वाला है। ज्योतिषियों के अनुसार, सूर्य ग्रहण के समय मीन राशि और रेवती नक्षत्र रहेगा। बता दें कि मीन राशि गुरु बृहस्पति की राशि है।

वहीं सूर्य और बृहस्पति मित्रता का भार रखते हैं। ऐसे में सूर्य देव के साथ चंद्रमा, शुक्र और राहु भी होंगे। ज्योतिषियों का कहना है कि चंद्रमा के द्वादश भाव में शनि और मंगल भी स्थित रहेंगे। ऐसे में वृषभ, मिथुन, कर्क, तुला और कुंभ राशि वाले लोगों को सकारात्मक लाभ होगा। जीवन की सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी। साथ ही घर में सुख-शांति बनी रहेगी।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*