निर्देशक राजामौली की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बाहुबली’ की एनिमेटेड सीरीज जल्द आ रही है। इस सीरीज का नाम ‘बाहुबली द क्राउन ऑफ ब्लड’ है। इस सीरीज की घोषणा के बाद दर्शक बेहद उत्सुक हैं।
लौट आया है वो सबको अपने खून से रंगने। दिलों को दहलाने वाला और दिलों पर राज करने वाला बाहुबली। निर्देशक एस.एस राजामौली की फिल्म बाहुबली दर्शकों के दिलों पर इस कदर बस गई है कि वह आज भी इस फिल्म के तीसरे पार्ट का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। इस फिल्म का पहला पार्ट ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ साल 2015 में रिलीज हुई। यह फिल्म दर्शकों को इतनी पसंद आई की कई महीनों तक सिनेमाघरों में देखी गई। इसके बाद इस फिल्म का दूसरा पार्ट ‘बाहुबली 2 द कॉन्क्लूजन’ साल 2017 में आई और इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। इस फिल्म ने कमाई के मामले में कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े। अब निर्देशक राजामौली फिल्म बाहुबली की एनिमेटेड सीरीज लेकर आ रहे हैं।
बाहुबली द क्राउन ऑफ ब्लड
निर्देशक एस एस राजामौली ने अपने सोशल मीडिया उकाउंट पर एक पोस्ट जारी कर इस सीरीज की घोषणा दी है। इस सीरीज का नाम है ‘बाहुबली द क्राउन ऑफ ब्लड’। यह एक एनिमेटेज सीरीज है। इस फिल्म की क्या कहानी होगी और इसके कलाकार कौन होंगे, अभी इस बात से पर्दा नहीं उठाया गया है। इसमें कौन से कलाकारों की आवाज और लुक को दिखाया जाएगा ये कहना मुश्किल होगा, लेकिन ‘बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड’ की अनाउंसमेंट के बाद फैन्स काफी उत्साहित हैं और इसकी कहानी जानने के लिए भी बेताब हैं।
राजामौली ने की आधिकारिक घोषणा
एसएस राजामौली ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी साझा की है। इस वीडियो को देखकर इसके बैकग्राउंड में बाहुबली के नारे सुनाई दे रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए राजामौली ने लिखा, ”जब महिष्मति के लोग उनका नाम जपते हैं तो ब्रह्मांड की कोई भी ताकत उन्हें वापस लौटने से नहीं रोक सकती। ‘बाहुबली क्राउन ऑफ
ब्लड’, एक एनिमेटेड सीरीज का ट्रेलर जल्द ही आएगा।”
फैंस हैं उत्साहित
एनिमेटेड सीरीज की घोषणा के बाद से ही फैंस इस सीरीज के बारे में जानकारी प्राप्त करन के लिए काफी उत्सुक हैं। वह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि यह सीरीज कब रीलीज होगी और इसमें कौन से अभिनेताओं को दिखाया जाएगा। एक फैन ने लिखा, ‘सुपर बाहुबली’, एक यूजर ने सवाल किया कि क्या ये नेटफ्लिक्स पर आएगी। एक यूजर ने लिखा, ”हमारा बाहुबली आ गया।”
Leave a Reply