उद्धव गुट की नेता का हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश, पायलट को आई चोट

महाराष्ट्र के रायगढ़ में उद्धव गुट की नेता सुषमा अंधारे का एक प्राइवेट कंपनी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। पायलट ने कूदकर जान बचाई। वहीं सुषमा हेलिकॉप्टर में सवार नहीं थीं। महाराष्ट्र के रायगढ़ में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचा एक हेलिकॉर्टर लैंडिंग के वक्त क्रैश हो गया। जानकारी के मुताबिक हेलिकॉप्टर के झुक जाने की वजह से यह हादसा हुआ। हादसे की वजह से पायलट को चोटें आई हैं। यह हैलिकॉप्टर शिवसेना (यूबीटी) नेता सुषमा अंधारे की रैली के सिलसिले में पहुंचा था।

हालांकि उद्धव गुट की नेता इसमें सवार नहीं हुई थीं। अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे पायलट ने महाड में एक अस्थायी हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर उतारने की कोशिश की और उस दौरान हेलीकॉप्टर एक ओर झुक गया। उन्होंने प्रारंभिक सूचनाओं के हवाले से कहा कि इस घटना में पायलट को चोटें आईं तथा हेलीकॉप्टर के ‘रोटर ब्लेड’ क्षतिग्रस्त हो गए।

जानकारी के मुताबिक हेलिकॉप्टर के झुकते ही पायलट ने छलांग लगा दी और वह किसी तरह बच गया। इस हादसे में हेलिकॉप्टर के पंखे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस और राहत बचाव के लिए टीम मौके पर पहुंची। बता दें कि सुषमा अंधारे बाद में कार से ही रैली के लिए रवाना हो गईं।

बता दें कि सुषमा अंधारे उद्धव ठाकरे की अगुआई वाली शिवसेना की सदस्य हैं। वकालत और लेखन के क्षेत्र में भी उनकी पहचान है। वह दलितों और आदिवासियों के लिए भी काम करती रहती हैं। महाराष्ट्र के रायगढञ में तीसरे चरण में चुनाव होना है। इसीलिए किसी चुनावी मीटिंग में शामिल होने के लिए वह रवाना होने वाली थीं। जानकारी के मुताबिक उस जगह पर कोई हेलिपैड नहीं था। इसी वजह से हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*