शाहजहांपुर में गरजे सीएम योगी: बोले- चुनाव में कुछ गुंडों की गर्मी बढ़ने लगती है, नतीजों के बाद शांत हो जाएगी

xr:d:DAE_0z94oCA:4550,j:48139959967,t:23030511

विस्तार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को शाहजहांपुर के खुदागंज में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी जनसभा करने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने भारत माता की जय और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए भाषण शुरुआत की। उन्होंने जहां केंद्र-प्रदेश सरकार की योजनाओं को गिनाया, वहीं विपक्षी दलों पर हमला भी बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का राज कायम करने के बावजूद चुनाव आते ही कुछ गुंडों की गर्मी बढ़ने लगती है। चुनाव परिणाम आने के बाद इन गुंडों की गर्मी धीरे-धीरे कर शांत होती जाएगी।

मुख्यमंत्री योगी ने अपने 21 मिनट के भाषण में कहा कि मैनपुरी में सपा ने राष्ट्रनायक महाराणा प्रताप की प्रतिमा को अपवित्र करने का प्रयास किया। सपा के गुंडे महाराणा के भाला को तोड़ने का प्रयास करते हैं। गालीगलौज करते हैं। इन अकबर और औरंगजेब की औलादों को बताया जाना चाहिए कि यह नया भारत है, जिसमें राष्ट्र नायकों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाता है। ऐसे ही सपा के गुंडों ने संविधान शिल्पी बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को अपवित्र करने का प्रयास किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव आते ही कुछ गुंडों का लगता है कि वे फिर से जनता पर अपना कहर ढाने लग जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद धीरे-धीरे इन गुंडोंकी गर्मी अपने आप शांत हो जाएगी। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के शासनकाल में भारत आत्मनिर्भर और विकसित हो रहा है।

 

पीएम मोदी के पंच प्रण का जिक्

उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर एक ऐसा जिला है, जहां लाट साहब का जुलूस भी निकलता है। सुना है लाट साहब के जुलूस का अच्छे ढंग से स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि अभी भी खुदागंज और अल्हागंज जैसे कस्बे भी यहां हैं। आजादी के अमृत महोत्सव समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पंच प्रण की बात कही थी। बताया कि पंच प्रण में गुलामी के अंशों को समाप्त करना और विरासत के अंशों का सम्मान करना। हमें भारत और भारतीयता पर गौरव की अनुभूति होनी चाहिए। उन्होंने राम मंदिर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और शाहजहांपुर के हनुमत धाम का जिक्र भी किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*