‘काशी वासियों ने मुझे बनारसिया बना दिया है…’ आजतक से बातचीत में बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने वाराणसी से तीसरी बार नामांकन से पहले आजतक से खास बातचीत की है. पीएम मोदी ने कहा, मुझे मां गंगा ने यहां बुलाया है.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार नामांकन से पहले आजतक से खास बातचीत की है. पीएम मोदी ने कहा, मुझे मां गंगा ने यहां बुलाया है. मां गंग… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार नामांकन से पहले आजतक से खास बातचीत की है. पीएम मोदी ने कहा, मुझे मां गंगा ने यहां बुलाया है. .. मां गंगा ने मुझे गोद लिया है. पीएम अपनी मां को याद कर भावुक भी हो गए. पीएम ने कहा, मां के निधन के बाद ही गंगा ही मेरी मां है. उन्होंने कहा, 10 साल.. पहले यहां प्रतिनिधि बनने के लिए आया था. 10 साल में उन नागरिकों और काशी वासियों ने देखते ही देखते ही मुझे बनारसिया बना दिया है.  पीएम ने कहा कि लोगों के प्यार को देखकर मुझे लगता है कि मेरी जिम्मेदारी और दायित्व रोज बढ़ रहा है. हर काम को परमात्मा की पूजा समझकर करता हूं. हर काम को ईश्वर की आराधना समझकर करता हूं. जनता जर्नादन को ईश्वर का रूप मानता हूं. पीएम मोदी का कहना था कि जनता मेरे लिए ईश्वर का रूप है.  

देशवासियों को ईश्वर मानता हूं’ 

पीएम का कहना था कि शायद परमात्मा ने स्वयं मुझे किसी काम के लिए भेजा है. परमात्मा ने भारतभूमि के लिए मुझे चुना और एक प्रकार से मैं सारे संबंधों से विरक्त होकर हर काम को परमात्मा की पूजा समझकर करता हूं. मैं 140 करोड़ देशवासियों को ईश्वर का रूप मानता हूं. परमात्मा ने मुझे जितना जीवन दिया है, उसका एक-एक क्षण और शरीर का एक-एक कण सिर्फ और सिर्फ मां भारती के लिए है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*