तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने एक बार फिर एक संग्रहालय को मस्जिद में बदल दिया है. तुर्की ने हाल ही में एक संग्रहालय को मस्जिद में बदल दिया है जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है. देश के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल के एडिरनेकापी में स्थित Kariye मस्जिद को पहले चोरा संग्रहालय के रूप में जाना जाता था जो सदियों से शहर में इतिहास को समेटे खड़ा है. लेकिन अब इसे मस्जिद बना दिया गया है जिस पर …
अमेरिका और ग्रीस ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है.
मूल रूप से Kariye मस्जिद एक चर्च थी. बाद में चर्च को मस्जिद में बदल दिया गया जो कालांतर में एक संग्रहालय… बन गया. लेकिन तुर्की ने हाल में फिर से संग्रहालय को मस्जिद में बदल दिया है. बाइजेंटाइन और ऑटोमन साम्राज्य की विरासत समेटे ये जगह पर्यटकों को आकर्षित करती रही है. तुर्की ने 79 सालों बाद एक बार फिर से इसे मस्जिद के रूप में खोला है जिस पर अमेरिका और ग्रीस ने गहरी नाराजगी जताई है. साल 1945 में संरचना के ऐतिहासिक महत्व और उसके शानदार भित्तिचित्रों को देखते हुए उसे एक संग्रहालय में बदल दिया गया था. अब यह जगह लोगों को एक संग्रहालय के साथ-साथ मस्जिद का अनुभव भी दे… देती है.
संग्रहालय में नमाज पढ़ रहे मुसलमान
ऐतिहासिक संग्रहालय रही इस जगह में अब मुसलमान नमाज अदा करने के लिए जमा हो रहे हैं. मुसलमान मस्जिद के मुख्य गुंबद के… पास जमा होकर नमाज अदा करते हैं. वहीं संरचना को देखने आए रूस के एक ईसाई व्यक्ति ने मध्य-पूर्व मामलों को कवर करने वाली न्यूज वेबसाइट मिडिल ईस्ट आई से बात करते हुए कहा, ‘यह हमारे लिए पवित्र जगह है. इसका इतिहास सदियों पुराना है तो हमें लगता है कि हमारे लिए यह एक तीर्थ है. लेकिन अब यह देखकर दुख होता है… कि इसे मस्जिद में बदल दिया गया है.’
वहीं, मस्जिद के नमाज वाले हिस्से में मौजूद दो स्थानीय लोगों ने बताया कि वो संग्रहालय को दोबारा मस्जिद के रूप में खोले जाने से बेहद खुश हैं.
एक शख्स न… कहा, ‘अल्लाह का शुक्रिया कि हम Kariye को एक मस्जिद के रूप में देख रहे हैं. हमारे पूर्वजों ने इस शहर को जीता था और इस इमारत को मस्जिद में बदला था..इसलिए इसे मस्जिद ही रहना चाहिए.’
साल 2020 में हुई थी इमारत को मस्जिद में बदलने की घोषणा साल 2020 में तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोन ने Kariye को मस्जिद में बदलने की घोषणा की थी. इस संग्रहालय को मस्जिद में बदलने में कई सालों का . समय लगा और लोग यह जानने को उत्सुक थे कि क्या मस्जिद केवल नमाजियों के लिए होगी या पहले की तरह पर्यटक भी इसमें आ सकेंगे. लेकिन तुर्की की सरकार ने मस्जिद… को पर्यटकों को लिए भी खुला रखने का फैसला किया है.
मस्जिद में प्रवेश के लिए मुसलमानों को सही ढंग के कपड़े पहनने होते हैं और वो जूते-चप्पल उतारकर ही मस्जिद जा सकते हैं लेकिन Keriye मस्जिद में ऐसी कोई पाबंदी नहीं है.
संग्रहालय को मस्जिद में बदलने की आलोचना
बावजूद इसके, तुर्की के पड़ोसी ग्रीस ने संग्रहालय को मस्जिद में बदलने पर अपनी नाराजगी जताई है. यूनेस्को में ग्रीस के स्थायी प्रतिनिधि जियोर्गोस कोउमौसाको ने पेरिस में संयुक्त राष्ट्र की सांस्कृतिक एजेंसी को बताया है कि ग्रीस इस बात को लेकर चिंतित है कि मस्जिद में बदलने से इमारत पर प्रभाव पड़ेगा.
ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मिसोताकिस ने संग्रालय को मस्जिद में बदलने पर असंतोष जताया है. वो इसी हफ्ते तुर्की का दौरान कर रहे हैं और उम्मीद जताई
जा रही है कि इस संबंध में वो तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन से बात करेंगे.
वहीं, अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने भी तुर्की से कहा है कि उसे ऐतिहासिक इमारत… के इतिहास का सम्मान करना चाहिए. मंत्रालय की तरफ से कहा गया, ‘हम तुर्की सरकार को उन स्थलों और इमारतों को संरक्षित करने और आम लोगों की उन तक पहुंच बनाए …
रखने के लिए कहते हैं जो विभिन्न धर्मों का प्रतीक रहे हैं. उनका सम्मान किया जाना चाहिए.’
इन आलोचनाओं से परे, मस्जिद के आसपास के दुकानदार बेहद खुश दिखा…
दिखाई दे रहे हैं. उनका कहना है कि इस फैसले से उनके व्यापार को फायदा हुआ है.
मस्जिद के पास स्थित एक दुकान के मालिक ने कहा कि पर्यटकों के साथ-साथ लोग
नमाज के लिए भी आ रहे हैं जिससे व्यापार बढ़ा है.
उन्होंने कहा, ‘मुसलमान अंदर जाकर नमाज पढ़ सकते हैं, पर्यटक भी अंदर जाकर इमारत की ऐतिहासिक कलाकृति देख सकते हैं. यह अच्छा है क्योंकि पिछले दो हफ्तों में अधिक संख्या में पर्यटक आ रहे हैं. जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी, पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी.’…
हागिया-सोफिया संग्रहालय को भी मस्जिद में बदला था तुर्की ने
इससे पहले जुलाई 2020 ने एक और संग्रहालय को मस्जिद में बदल दिया था. प्रसिद्ध हागिया सोफिया संग्रहालय को मस्जिद में बदलना राष्ट्रपति एर्दोगन का चुनावी वादा था जिसे उन्होंने पूरा किया. उस दौरान भी प्रसिद्ध संग्रहालय को मस्जिद में बदलने पर एर्दोगन की काफी आलोचना हुई थी. एक वक्त हागिया सोफिया भी चर्च था जिसे छठी सदी में बाइजेंटाइन सम्राट जस्टिनियन ने बनवाया था. लेकिन जब तुर्की में ओस्मानिया साम्राज्य आया तब चर्च को मस्जिद में बदल दिया गया था. 1934 में मस्जिद को म्यूजियम बनाया गया था.
Leave a Reply