बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की कोलकाता में हत्या कर दी गई थी। इसी महीने हुए इस हत्याकांड को लेकर अब नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब पता चला है कि अनवारुल हक हनीट्रैप का भी शिकार हुए थे। बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की कोलकाता में हत्या कर दी गई थी। इसी महीने हुए इस हत्याकांड को लेकर अब नए-नए खुलासे हो रहे हैं।
अब पता चला है कि अनवारुल हक हनीट्रैप का शिकार हुए थे। उन्हें एक महिला अपने जाल में फंसाकर उस फ्लैट में लाई थी, जहां उनकी हत्या कर दी गई। महिला की पहचान शिलस्ती रहमान के तौर पर हुई है। हत्या के बाद शव के टुकड़े-टुकड़े करके सूटकेस में रखा गया और उसे ठिकाने लगा दिया गया। बांग्लादेशी एजेंसियों के अनुसार सांसद की हत्या उनके ही एक पुराने मित्र अख्तरुज्जमां ने कराई थी। दोनों एक समय में कोलकाता से ही सोने का अवैध कारोबार चलाते थे। फिर संबंध खराब हुए तो बात इस हद तक जा पहुंची।
अख्तरुज्जमां के पास फिलहाल अमेरिका की नागरिकता है। पुलिस को आशंका है कि वह कोलकाता से दिल्ली और फिर दिल्ली से काठमांडू होते हुए अमेरिका जा चुका है। वही इस हत्या का मास्टरमाइंड है और उसने 5 करोड़ टका देकर सांसद की हत्या की सुपारी दी थी। यही नहीं इसके लिए कोलकाता में महीनों पहले एक फ्लैट लिया गया था, जिसका एक लाख रुपये प्रति माह की दर से किराया दिया जाता था। अब तक की जांच में सामने आया है कि जिस फ्लैट में अनवारुल हक की हत्या हुई थी, उसमें वह दो पुरुषों और एक महिला के साथ गए थे।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘ऐसा लगता है कि अनवारुल हक को एक महिला ने लुभाया था। हमें आशंका है कि फ्लैट में जाने के तुरंत बाद ही उनकी हत्या कर दी गई थी।’ सीआईडी को एक सीसीटीवी फुटेज मिली है, जिसमें अनवारुल हक इन लोगों के साथ फ्लैट में जाते दिख रहे हैं। इसके बाद की फुटेज में दिखता है कि महिला और एक अन्य शख्स लौट आते हैं, लेकिन सांसद को फिर फ्लैट से बाहर आते नहीं देखा गया। हालांकि इन लोगों के हाथ में दो बड़े सूटकेस थे। माना जा रहा है कि इन सूटकेसों में ही सांसद का शव भरकर फेंका गया।
Leave a Reply