तीन रेलवे ट्रैक पर खड़ी हो गई, मालगाड़ी चिथड़े उड़ते चले गए
पुलिस के अफसर पहुंचे घटना स्थल पर, शिनाख्त के प्रयास
कार्यालय संवाददाता
यूनिक समय,मथुरा। शुक्रवार की दोपहर मथुरा से दिल्ली जाने वाले डाउन रेलवे ट्रेक पर एक हृदय विदारक घटना घटित हो गई। घटना को देखने वालों को रौंगटे खड़े हो गए। मथुरा से दिल्ली के लिए जाती एक मालगाड़ी के सामने दो किशोरियों सहित एक महिला खड़ी हो गई। मालगाड़ी ने तीनों के चिथड़े उड़ा दिए। मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए। तीनों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मरने वाले मध्यम वर्गीय परिवार के प्रतीत हो रहे हैं। त्यक्षदर्शियों के अनुसार अलवर पुल के समीप रेलवे लाइन पर रेलवे के मजदूर काम कर रहे थे।
भूतेश्वर की ओर से आने वाली रेलवे लाइन के किनारे-किनारे एक महिला दो किशोरियों को साथ लेकर इधर आई। मजदूर अपने काम में लगे हुए थे। पुल से कुछ दूरी पर राधापुरम स्टेट के समीप महिला दोनों किशोरियों को लेकर रेलवे लाइन पर उस समय खड़ी हो गई जब वहां से मालगाड़ी गुजरी। रेलवे लाइन पर खड़ी इन तीनों को मालगाड़ी काटती हुई निकल गई। मालगाड़ी से तीनों के शरीर के चिथड़े उड़ गए। इस दृश्य को देख रहे लोगों के रौंगटे खड़े हो गए।
ट्रेन से कट कर दो किशोरी और एक महिला द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने की सूचना मिलने पर एसपी सीटी डा. अरविंद कुमर, सीओ ट्रैफिक व एसडीएम व इंस्पेक्टर हाइवे, इंस्पेक्टर आरपीएफ, एसओ जीआरपी मौके पर पहुंच गए। इवे पुलिस ने शवों के अवशेषों को एकत्रित कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी सिटी ने बताया कि देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि मरने वाली तीनों मां बेटी हो सकती हैं। हो सकता है कि गृह कलेश के कारण तीनों ने आत्म हत्या करने जैसा निर्णय लिया। पुलिस मृतकों की शिनाख्त के प्रयास कर रही है। शिनाख्त होने के बाद ही आत्महत्या करने के कारणों की जानकारी हो पाएगी
Leave a Reply