भाकियू अराजनैतिक ने किया विद्युत बिजलीघरों पर कब्जा

बलदेव। अघोषित विद्युत कटौती से परेशान होकर किसानों ने परेशानी को देख कर भाकियू अराजनैतिक मंडल अध्यक्ष राजकुमार तोमर ने आह्वान किया कि यमुना एक्सप्रेस वे 134 व उपखंड बलदेव व बरौली बिजली घर को किसान अपने कब्जे में लें । कार्यकर्ता व पदाधिकारी तत्काल 2 बजे से बिजलीघरों व यमुना एक्सप्रेस-वे की ओर बढ़े तो देखते देखते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया । सभी जगह बिजली कर्मचारियों को भेज कर कर बिजली चालू करवा दी। फिर भी किसानों में उपखंड बलदेव व बरौली में फीडरों को अपने अधिकार में ले लिया।

फीडरों से लाइट को सुचारू रूप से चलाने लगे। मुकेश सिंह रावत ने बताया हम फीडर को या बिजली घर पर ताला नहीं लगाएंगे ताला लगाने से विभाग को फायदा होता है, और किसानों को नुकसान होता है। अब बिजली कटौती होगी तो स्वयं फीडरों को चलाएंगे। 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे । जिससे विभाग को भी फायदा होगा और किसानों को फायदा होगा । इसी क्रम में बलदेव और बिजली घर दोनों उपकरणों के फीडरों को किसानों ने कब्जे में करते हुए सभी फ फीडरों को अपने कब्जे में ले लिया, सभी फीडर को बिना किसी रोस्टर के देर रात तक चलते रहे ।

बलदेव में उदयवीर सरपंच, सोवरन सिंह अवधेश रावत,योगेश, सचिन , कर्मवीर, डॉ संदीप छौंकर, लाल सिंह तोमर थे। बरौली पर तिलक पंडित, सोवरन सिंह, सोनू, सीता राम, सूरज पहलवान, राधेश्याम आदि थे। इस मामले को लेकर मंडल अध्यक्ष राजकुमार तोमर से एसडीओ विद्युत संजय कुमार व जेई व सीओ महावन भूषण वर्मा से काफी देर तक वार्ता हुई। इसमें विद्युत समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया लेकिन पदाधिकारी व कार्यकर्ता दोनों बिजलीघरों पर कब्जा किये हुए थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*