बस शुरू होने वाला है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण -देख रहा है न बिनोद…

 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश कर रही हैं. विकसित भविष्य की नींव रखने वाला हो सकता है, जो 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का रोड मैप देगा.

 

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट आज पेश होने जा रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बजट को पेश करेंगी. बजट को लेकर पहले से ही तमाम कयास लगाए जा रहे हैं. आम आदमी को इस बजट से कई बड़ी उम्‍मीदें हैं.

यह बजट 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का रोड मैप देगा. जो भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का खाका भी तैयार करेगा. आज का बजट विकसित भविष्य की नींव रखने वाला हो सकता है. आम आदमी को बजट से काफी उम्मीदें हैं. सरकार उन्हें बड़ी राहत दे सकती है.

बजट से पहले बोले नीतीश कुमार- सब कुछ धीरे-धीरे पता चलेगा

Budget 2024 : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार विधान परिषद पहुंचे. जब उनसे राज्य को विशेष दर्जा मिलने को लेकर सवाल किया गया तो वह इशारों ही इशारों में कुछ बोलकर सदन के अंदर चले गए. नीतीश कुमार ने कहा कि सबकुछ धीरे-धीरे पता चलेगा.

बजट को कैबिनेट से ग्रीन सिग्नल, कुछ ही मिनटों में वित्त मंत्री करेंगी पेश

Budget 2024: बजट पेश होने से पहले मोदी कैबिनेट से बजट को मंजूरी मिल गई है. अब थोड़ी देर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. बता दें कि बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संसद भवन पहुंच चुके हैं.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर वित्त मंत्री को शुभकामनाएं दीं

India Budget 2024: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर कहा,’केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ केंद्रीय बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. राष्ट्रपति ने केंद्रीय वित्त मंत्री को शुभकामनाएं दीं.’

PM मोदी संसद भवन पहुंचे, थेड़ी देर में पेश होगा बजट

Budget 2024 live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंच चुके हैं. इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंची थीं. वह आज 11 बजे नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करेंगी. बता दें कि इस बजट से आम आदमी को काफी उम्मीदें हैं.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का मुंह मीठा कराया!

Union Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंच चुकी हैं. इससे पहले राष्ट्रपति भवन पहुंची थीं, जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनका मुंह मीठा कराया. इसके बाद वित्त राज्य मंत्री के साथ निर्मला सीतारमण संसद भवन के लिए रवाना हो गईं. राष्ट्रपति भवन से पहले निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय भी पहुंची थीं. बता दें कि दोपहर 11 बजे वित्त मंत्री बजट पेश करेंगी.

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*