बड़ा हादसा: खाई में बस गिरने से तीन लोगों की मौत, 50 लोग घायल

अमरावती। जिले के परतवाड़ा धरणी मार्ग पर बड़ा हादसा हुआ है। यहां सेमाडोह के पास एक प्राइवेट बस हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि बस जा रही थी, तभी अचानक अनियंत्रित खाई में गिर गई। खाई में बस गिरने की वजह से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 50 लोग घायल हो गए हैं। इसमें कई लोग गंभीर रूप से भी घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि मेलघाट में घुमावदार सड़क होने की वजह से ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जिसकी वजह से बस खाई में गिर कई।

वहीं इस हादसे के बाद किसी तरह से कुछ यात्री बाहर निकले और बाकी के यात्रियों को भी बाहर निकाला। मौके पर राहत और बचाव का कार्य जारी है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक तीन लोगों की मौत हुए है, जबकि 50 लोग घायल बताए जा रहे हैं। आनन-फानन में घायलों को सेमाडोह प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या अभी और भी बढ़ सकती है। मौके पर राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम भी रवाना कर दी गई है।

वहीं एक अन्य मामले में बुलढाणा जिले में ‘कंक्रीट’ के खंभों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट जाने से दो मजदूरों की मौत हो गई। इस हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार दोपहर बोराखेड़ी-वडगांव मार्ग पर हुई। एक व्यक्ति ने बताया कि तीन घायल व्यक्तियों में उसका 22 वर्षीय एक रिश्तेदार भी शामिल है, जिसने हाल में अग्निवीर की भर्ती परीक्षा पास की थी। ट्रैक्टर-ट्राली में ‘कंक्रीट’ के खंभे रखे हुए थे और पांचों व्यक्ति भी उस पर सवार थे।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*