मंदिरों के आसपास नानवेज होटल चलने का विरोध करते हुए यशवीर महाराज ने हिंदू संगठनों विश्व हिंदू परिषद के साथ थानाभवन के ताज होटल पर धरना प्रदर्शन किया। हिंदू संगठनों के लोगों ने मुस्लिम होटल को बंद कराकर हनुमान चालिसा का पाठ किया और जय श्री राम के नारे लगाए। सूचना पर एसपी सीओ मौके पर पहुंचे और आठ दिन का समय लेकर धरना समाप्त कराया। संवाद सूत्र, जागरण थानाभवन/शामली। मंदिरों के आसपास खुले नॉनवेज होटल को बंद कराने के लिए हिंदूवादी नेता के नेतृत्व में लोगों ने होटल के बाहर महापंचायत की। इस दौरान हनुमान चालीसा के साथ ही गायत्री मंत्र का पाठ किया गया। चेताया जब तक होटल बंद नहीं कराया जाएगा, तब तक महापंचायत चलती रहेगी।
सूचना पर पुलिस बल भी पहुंच गया था। एसडीएम सदर के आश्वासन पर महापंचायत का समापन किया गया। थानाभवन क्षेत्र में मंदिरों के आसपास नॉनवेज के होटल खुले होने पर बघरा आश्रम के हिंदूवादी नेता यशवीर महाराज ने आंदोलन की चेतावनी दी थी। इसके बाद होटल बंद कर दिए गए थे। आरोप है कि बाद में फिर से होटल खुल गए थे, जिस कारण हिंदू संगठनों में आक्रोश था। रविवार को यशवीर महाराज के नेतृत्व में हिंदू संगठन के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता थानाभवन के दिल्ली-सहारनपुर मार्ग पर स्थित ताज होटल के बाहर एकत्र हो गए और महापंचायत शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र का पाठ किया।
महापंचायत की सूचना पर तीन थाने थानाभवन, बाबरी व गढ़ीपुख्ता की पुलिस पहुंच गई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सोमवार को थानाभवन विधानसभा के नगर पंचायत भवन में सांसद इकरा हसन पहुंची थी। उन्होंने जनसुनवाई की थी। कहा था कि वह जिलाधिकारी से मिली थीं और होटलों के संबंध में बात की है। इसके बाद दोबारा से होटल खोले गए थे। इस दौरान एसडीएम सदर हामिद हुसैन, अधिशासी अधिकारी थानाभवन नगर पंचायत जितेंद्र राणा पहुंचे और कहा की आठ दिन में खाद्य विभाग द्वारा लाइसेंस आदि की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। तब तक के लिए होटल बंद रखे जाएंगे।
Leave a Reply