शुक्रवार को आएगा घर शव, सूचना मिलने पर घर पर मच गया कोहराम, पत्नी बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल बलदेव ब्लॉक के गांव भरतिया निवासी गेंदा सिंह उम्र 45 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश जाति जाट डीएससी में श्रीनगर एयरपोर्ट पर तैनात थे। ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने से 9 को बुधवार को हालत खराब हो गई, उन्हें चिकित्सा के लिए ले जाया गया, वहां पर उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना परिजनों को देर रात को दी गई। परिजनों को सूचना मिलने पर परिवार में सभी का रो-रोकर बुरा हाल है, घर परिवार में हाहाकार मचा हुआ है, पत्नी व बच्चों का रो-रो कर हाल बेहाल है। शुक्रवार को उनका शव आने आएगा। सबका अंतिम संस्कार पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। सैनिक के घर पर शोक व्यक्त करने सांत्वना देने व ढांढस बंधाने काफी संख्या में आसपास के लोग पहुंच रहे हैं।
Leave a Reply