अनुपम खेर ने हाल ही मे एक शो पर अपने पिता पुष्कर नाथ के बारे में बात की. साल 2012 में बीमारी के चलते उनकी डेथ हो गई थी. पिता के बारे में बात करते हुए अनुपम खेर बहुत इमोशनल हो गए थे. हालांकि, उन्होंने अपने पिता से जुड़े कई किस्से शेयर किए.
हाल ही में दिग्गज एक्टर अनुपम खेर एक पॉडकास्ट में शामिल हुए, जिसमें उन्होंने अपने पिता के बारे में बात करते हुए उनकी यादों को साझा किया. इस दौरान एक्टर काफी इमोशनल भी हो गए, बात की शुरुआत करते ही उन्होंने कहा कि आपने बहुत गलत तार छेड़ दिया है. हालांकि, एक्टर ने ये भी बताया कि उनके पिता को उन पर बहुत गर्व होता था, वो लोगों को बताते रहते थे कि अनुपम खेर उनका बेटा है.
अनुपम खेर ने ‘द कश्मीर फाइल्स’, ‘स्पेशल 26’ और भी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. हाल ही में एक पॉडकास्ट में उनसे उनके पिता के बारे में बात पूछते हुए कहा गया कि हर जगह आपकी मां के बारे में बात की जाती है, लेकिन आपके पिता के बारे में बहुत कम बात करते देखा गया है. ये सवाल सुनते ही अनुपम खेर भावुक हो गए, जिसके बाद उन्होंने अपने पिता के पास रखे एक बक्सा की बात शेयर की.
शुभंकर मिश्रा के शो में एक्टर ने बताया कि उनके पिता के पास लोहे का एक बक्सा था, जिसे वो किसी को भी छूने नहीं देते थे. लेकिन जब उनके पिता की डेथ हुई तो अनुपम खेर ने वो बक्सा खोला और उसके अंदर देखा तो उसमें केवल पेपर की कटिंग थी, जिसमें एक्टर के बारे में खबर छपी थी. अनुपम खेर ने कहा, “कमाल है एक पिता ने अपने बेटे की प्रेस कटिंग रखी है, उस कटिंग में बुरा रिव्यू भी है तो उसमें केवल नाम के नीचे अंडरलाइन किया हुआ है, यहां तक की बाउंस चेक भी उन्होंने उसमें रखे हुए थे.”
अनुपम खेर ने बताया कि उनके पिता पुष्कर नाथ खेर को ट्रेन से सफर करना अच्छा लगता था और वो जब भी सफर करते थे तो लोगों को बताते थे कि अनुपम खेर मेरा बेटा है. हालांकि, उनकी बात पर लोग इसलिए भरोसा नहीं करते थे क्योंकि उनका कहना था कि अगर वो आपका बेटा है तो आप ट्रेन में सफर क्यों कर रहे हैं. भरोसा दिलाने के लिए उनके पिता उनको आधी रात को भीफोन करते थे और लोगों से बात करवाते थे. साल 2012 में 84 साल की उम्र में एक्टर के पिता की डेथ हो गई.
Leave a Reply