अब्दुल्ला सरकार में खेल शुरू, विधानसभा में हाथापाई

अब्दुल्ला सरकार में खेल शुरू, विधानसभा में हाथापाई
अब्दुल्ला सरकार में खेल शुरू, विधानसभा में हाथापाई

यूनिक समय ,मथुरा। नए जम्मू-कश्मीर में 370 पर बवाल मचा हुआ है। मोदी सरकार ने 5 साल पहले जिस अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया था उसे लेकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में गदर मचा हुआ है। 370 के मुद्दे पर आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। विधायकों के बीच हाथापाई हुई। सत्ता पक्ष और विपक्षी बीजेपी के विधायकों ने एक-दूसरे का कॉलर पकड़ा और धक्कामुक्की की। विधायकों को मार्शल के जरिए बाहर निकाला गया। हंगामा इतना बढ़ गया कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा को कल तक के लिए स्थगित करना पड़ा।

बता दें कि जम्मू कश्मीर विधानसभा से 370 बहाल करने का प्रस्ताव पास हुआ था जिसका बीजेपी पुरजोर विरोध कर रही है। बीजेपी आरोप लगा रही है कि 370 की बहाली का ड्राफ्ट खुद स्पीकर ने बनाया था। नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर के लोगों को गुमराह कर रही है और कहा कि कोई भी विधानसभा आर्टिकल 370 और 35ए को वापस नहीं ला सकती।

अब आप सोच रहे होंगे कि जब कल जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 370 वाला प्रस्ताव पास हो गया तो आज बवाल क्यों हुआ तो आइए अब आपको बताते है कि आज हंगामा क्यों हुआ और इसकी शुरुआत कैसे हुई।

दरअसल, लोकसभा सांसद इंजीनियर राशिद शेख के भाई और लेंगेट से विधायक खुर्शीद अहमद शेख आज विधानसभा में 370 की वापसी वाला बैनर लहराया। बैनर पर लिखा था, ‘हम अनुच्छेद 370 और 35ए की बहाली और सभी राजनीतिक कैदियों की रिहाई चाहते हैं।’ जिसके विरोध में बीजेपी के विधायक खड़े हो गए और खुर्शीद अहमद शेख के हाथ से बैनर छीनने की कोशिश की। इसके बाद उन्हें रोकने की कोशिश की गई लेकर बीजेपी विधायक ने उनके साथ से पोस्टर छीनकर फाड़ दिया जिसके बाद बवाल मच गया। विधायकों के बीच हाथापाई शुरू हो गई।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*