भारत के इस शहर में गजब का अभियान, एक लाख से ज्यादा लोगों ने लिया भाग

शौचालय सुपर स्पॉट अभियान

यूनिक समय ,नई दिल्ली। दुनिया में 19 नवंबर की तारीख को ‘विश्व शौचालय दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस का मुख्य मकसद स्वच्छता को बढ़ावा देकर दुनिया को बीमारी से मुक्त करना है। अगर भारत में स्वच्छता की बात आए तो उसमें मध्य प्रदेश के शहर इंदौर का नाम सबसे आगे आता है। इस कारण इंदौर में विश्व शौचालय दिवस के मौके पर एक अनोखा अभियान चलाया गया। इस अभियान का नाम ‘शौचालय सुपर स्पॉट’ रखा गया। इसके तहत लोगों को शौचालयों के सामने मोबाइल फोन से सेल्फी लेनी है। कमाल की बात देखने को मिली कि इस अभियान के तहत इंदौर शहर में एक लाख से भी ज्यादा लोगों ने शौचालय के साथ सेल्फी ली है।

इंदौर के अधिकारियों ने इस अभियान के बारे में बताया है कि नगर निगम की ओर से शुरू किए गए ‘शौचालय सुपर स्पॉट’ अभियान का मकसद शहर के 700 से अधिक सार्वजनिक शौचालयों और मूत्रालयों और इसके साथ ही झुग्गी बस्तियों में घरों के भीतर बने शौचालयों की साफ-सफाई को प्रोत्साहित करना था। इंदौर में इस अभियान के तहत मंगलवार रात नौ बजे तक 1,02,272 लोग शौचालयों के सामने सेल्फी खींच चुके थे। आपको बता दें कि राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर शहर लगातार सात बार अव्वल रहा है।

इंदौर शहर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने भी शहर के लोगों से इस अभियान में भाग लेने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि इंदौर, देश का इकलौता शहर है जो सार्वजनिक शौचालयों में स्वच्छता की गारंटी देकर लोगों से अपील कर रहा है कि वे इनका उपयोग करें और सुविधाओं से संतुष्ट होने पर इनके बाहर सेल्फी खींचें।

मेयर ने इंदौर के लोगों को धन्यवाद देते हुए X पर लिखा- “विश्व शौचालय दिवस पर ‛शौचालय सुपर स्पॉट अभियान’ के तहत हमने 1 लाख सेल्फी का लक्ष्य रखा था, और आप सभी की सहभागिता से हमारे इंदौर ने इसे 1,02,202 सेल्फी के साथ अर्जित कर दिखाया है। यह केवल एक आंकड़ा नहीं, बल्कि इंदौरवासियों के स्वच्छता के प्रति समर्पण और जागरूकता की अद्भुत मिसाल है। आपके द्वारा ली गई प्रत्येक सेल्फी में इंदौर की साफ-सफाई के प्रति आपका प्रेम छुपा है। इस उपलब्धि पर मैं आप समस्त शहरवासियों को इस सफलता के लिए सादर धन्यवाद प्रेषित करता हूँ, आप सभी की सहभागिता ने इसे संभव बनाया है। इंदौर, आप ही हैं हमारे असली हीरो!”

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*