यूनिक समय ,नई दिल्ली। पर्थ टेस्ट के शुरू होने से पहले शुभमन गिल की चोट पर बड़ी अपडेट सामने आई है. ये अपडेट भारतीय टीम के बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्केल ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है. उन्होंने गिल की इंजरी को लेकर बताया कि उसमें सुधार है. मतलब ये कि भारतीय क्रिकेट के प्रिंस के पर्थ टेस्ट में खेलने की उम्मीद अभी जिंदा है. उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलना अभी कैंसिल नहीं हुआ है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में सीरीज का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से शुरू होगा।
पर्थ में किए प्रेस कॉन्फ्रेंस में मॉर्ने मॉर्केल ने शुभमन गिल की इंजरी के बारे में बताया कि उसमें हर दिन के साथ सुधार हो रहा है. रही बात उनके खेलने की तो उस पर हम टेस्ट मैच के दिन सुबह में फैसला करेंगे. उससे पहले उन्होंने जो हमारा मैच हुआ था, उसमें अच्छा खेला था. ऐसे में हमें प्रार्थना करनी चाहिए कि वो मैच फिट हो जाएं।
शुभमन गिल के हाथ का अंगूठा चोटिल है. उनके अंगूठे में चोट 16 नवंबर को आपस में खेले मैच के दौरान लगी थी. उस चोट के चलते ही गिल के पर्थ टेस्ट में खेलने पर सस्पेंस खड़ा हो गया. लेकिन अब बॉलिंग कोच के बयान के बाद उनके खेलने की थोड़ी उम्मीद जाग उठी है।
Leave a Reply