यूनिक समय ,मथुरा। कोतवाली क्षेत्र में गेस्ट हाउस की देखरेख करने वाले युवक ने सो रहे मालिक के मोबाइल से 1.50 लाख रुपये ट्रांसफर कर और गल्ले से भी इतने ही पैसों पर हाथ साफ करके रफूचक्कर हो गया। पीड़ित ने युवक के खिलाफ थाने में शिकायत की है।
मूलरूप से एटा निवासी उत्तम प्रताप सिंह ने वृंदावन कोतवाली इलाके के चैतन्य विहार स्थित पापड़ी चौराहा पर न्यू गायत्री पैलेस को किराए पर लेकर उसका संचालन करते हैं। उत्तम के अनुसार उन्होंने करीब एक सप्ताह पूर्व एक व्यक्ति के कहने पर अलीगढ़ के कोल तहसील निवासी साकेत नामक युवक को गेस्ट हाउस में देखरेख रखा था। पीड़ित के अनुसार, शनिवार रात करीब 12 बजे जब वह सो रहे थे तभी युवक ने चार्जिंग से उनका मोबाइल फोन निकाल लिया। लॉक खोलकर फोन से 3 बार में करीब डेढ़ लाख रुपये अलग-अलग जगह ट्रांसफर कर दिए।
इतना ही नहीं गेस्ट हाउस का किराया देने के लिए गल्ले में रखे करीब 1,45000 निकाल लिए। 20 मिनट बाद आरोपी मोबाइल फोन व पैसे चोरी कर रफूचक्कर हो गया। मामले में रविवार के खिलाफ तहरीर दी है। कोतवाल रवि त्यागी ने बताया कि तहरीर मिलने पर जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Leave a Reply