यूनिक समय ,नई दिल्ली।बंगलूरू में खुदकुशी करने वाले एआई इंजीनियर अतुल सुभाष के जौनपुर स्थित ससुराल वाले घर पर ताला लग गया है। अतुल की सास और साला अंधेरे में जाते हुए देखे गए। डरी- सहमी सास दोनों हाथ जोड़ते हुए भागती हुई नजर आई। वहीं पहले से खड़ी बाइक पर अतुल की सास और साला बैठकर निकल गए।
अतुल की खुदकुशी का मामला पूरे देश में सुर्खियों में बना हुआ है। हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है। इसी बीच अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया की मां निशा सिंघानिया अपने घर ढालगर टोला से मंगलवार की रात चुपके से अपने बेटे अनुराग सिंघानिया के साथ निकल गई।
बताया जा रहा है कि रात 11.15 बजे निशा सिंघानिया अपने घर से निकली और धीरे से ताला लगाया। पीछे के रास्ते से किला के पास पहुंची। वहां पहले से खड़ी एक बाइक व एक बुलेट पर सवार होकर मां व बेटे सिपाह की तरफ निकल गए।
इस दौरान कुछ मीडिया वालों ने वीडियो बनाते हुए पूछा कि कहां जा रहे हैं तो बेटे ने कहा कि मां की तबीयत खराब है उन्हें दिखाने जा रहे हैं।
एआई इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड मामले में जौनपुर पुलिस मृतक के ससुराल पहुंची। घटना से जुड़ी जानकारी हासिल की और यहां पर लगी भीड़ को भी हटाया। पुलिस की मानें तो घटना के बाद लगी भीड़ की सूचना पर पुलिस कानून व्यवस्था को ध्यान में रखकर यहां पहुंची थी।
Leave a Reply