यूनिक समय ,मथुरा। मथुरा के वृंदावन में मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर रविवार को सुबह से ही श्रीबांकेबिहारी मंदिर में आराध्य के दर्शन के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े। ठाकुरजी की एक झलक पाने को भक्त इस कदर आतुर दिखे कि भीड़ के दबाव के बीच पहले दर्शन करने की चाहत में आगे बढ़ते जा रहे थे। वहीं नगर के प्रमुख मंदिरों में भी भक्तों ने दर्शन किए और नगर की पंचकोसीय परिक्रमा लगाई।
मार्गशीर्ष की पूर्णिमा के साथ सप्ताहांत रविवार को सुबह से ही बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। जहां मंदिर का मुख्य चौक और पीछे का चौक पूरी तरह भक्तों से भर गया, वहीं मंदिर के द्वार से लेकर गली और बांकेबिहारी पुलिस चौकी मार्ग दूसरी ओर फलाहारी बाबा की गोशाला से लेकर जुगलघाट तक श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई। हाथों में फूल माला और प्रसाद लिए भक्तजन बांकेबिहारी के जयकारे लगाते हुए आगे मंदिर की ओर बढ़ रहे थे।
जगह-जगह लगी पुलिस भीड़ को बीच में रोक-रोककर आगे बढ़ा रही थी। भीड़ के दबाव के कारण बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग श्रद्धालुओं को सर्वाधिक परेशानी हुई। यही हाल शाम के समय रहा। नगर के राधावल्लभ मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आराध्य के दर्शन करने पहुंचे। इसके बाद नगर की पंचकोसीय परिक्रमा लगाई। परिक्रमा में भी वाहनों की आवाजाही के कारण दिनभर जाम के हालात बने रहे।
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के सेवायत अशोक गोस्वामी ने बताया कि मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर ठाकुरजी के दर्शन, परिक्रमा और दान का विशेष महत्व है।
Leave a Reply