यूनिक समय ,नई दिल्ली। संभल में शिव-हनुमान मंदिर के पास स्थित एक घर के मालिक मतीन अहमद ने खुद ही अवैध छज्जे को तोड़ दिया। मंदिर और आस-पास की इमारतों में मलबा गिरने से बचाने के लिए मकान मालिक ने घर के एक अवैध हिस्से को ढककर हटाया।
संभल में 46 साल बाद खुले शिव मंदिर के पास से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार हो रही है। लोग खुद भी अतिक्रमण हटा रहे हैं। मंगलवार को मंदिर के बगल में एक मकान का छज्जा तोड़ा गया। मकान मालिक ने इसे खुद ही तुड़वा दिया। मकान मालिक का कहना है कि मंदिर ढक रहा था। इसलिए अब खुद ही छज्जा तुड़वाया है।
14 दिसंबर को जिला पुलिस और प्रशासन द्वारा चलाए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान मंदिर की खोज की गई थी। स्थानीय प्रशासन ने संभल में अतिक्रमण विरोधी अभियान जारी रखा।
इससे पहले सोमवार को सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मोहल्ले दीपा सराय और सपा विधायक इकबाल महमूद के मोहल्ले में भी प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। नालियों पर बनाए गए स्लैब तोड़े गए और अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा हातिम सराय इलाके में भी जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण हटाए गए। पालिका के अधिशासी अधिकारी (ईओ) मणिभूषण तिवारी ने बताया कि दीपा सराय, मियां सराय और हातिम सराय इलाकों में अतिक्रमण को हटाया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन लगातार मुनादी कर लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए जागरूक कर रहा था, लेकिन कई लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। ऐसे में जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई की गई। ईओ ने साफ कहा कि यह अभियान शहर के सभी 37 वार्डों में चलाया जाएगा और अतिक्रमण हटाने का काम जारी रहेगा।
Leave a Reply