बरेली: दिसंबर से जनवरी के पहले सप्ताह तक चार विशेष ट्रेनें निरस्त

चार विशेष ट्रेनें निरस्त

यूनिक समय ,नई दिल्ली। 20 से 24 दिसंबर तक 14 ट्रेनों को निरस्त किए जाने के बाद रेलवे ने लखनऊ मंडल के बाराबंकी-जाफराबाद रेलखंड में मेगा ब्लॉक के कारण बरेली होते हुए गुजरने वाली चार विशेष ट्रेनों को 18 दिसंबर से जनवरी के पहले सप्ताह तक निरस्त कर दिया है। आठ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। इसके अलावा 18 ट्रेनों को दिसंबर के पहले सप्ताह ही कोहरे के कारण तीन माह के लिए निरस्त किया जा चुका है।

बाराबंकी-जाफराबाद रेलखंड में मेगा ब्लॉक के कारण जयनगर से चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष 20 दिसंबर से सात जनवरी तक और अमृतसर से चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष ट्रेन 18 दिसंबर से पांच जनवरी तक निरस्त कर दी गई है। जोधपुर से चलने वाली 04829 जोधपुर-गोरखपुर विशेष ट्रेन 19, 26 दिसंबर और दो जनवरी को व गोरखपुर से चलने वाली 04830 गोरखपुर-जोधपुर विशेष ट्रेन 20, 27 दिसंबर व तीन जनवरी को निरस्त रहेगी।

15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस को 20, 27 दिसंबर व तीन जनवरी को रायबरेली, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, वाराणसी के रास्ते चलाया जाएगा। 14017 रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस 19, 26 दिसंबर व दो जनवरी को जाफराबाद, सुल्तानपुर, लखनऊ के रास्ते चलाया जाएगा।

इसके अलावा 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 18, 21, 23, 25, 28, 30 दिसंबर और एक, चार व छह जनवरी को परिवर्तित मार्ग बाराबंकी, गोंडा, गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस 21 व 28 दिसंबर और 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस 22 व 29 दिसंबर को गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी।

15557 दरभंगा-आनंद एक्सप्रेस 16, 19, 23, 26, 30 दिसंबर को 15558 आनंद विहार टर्मिनल-दरभंगा एक्सप्रेस 17, 20, 24, 27, 31 दिसंबर को गोरखपुर, गोंडा, बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी। 15716 अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस 17 से 31 दिसंबर और दो व छह फरवरी को परिवर्तित मार्ग बाराबंकी, गोंडा, गोरखपुर, छपरा के रास्ते चलाई जाएगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*