सीएम नीतीश कुमार की बीमारी के कारण टली प्रगति यात्रा, दो बड़े कार्यक्रमों सहित सभी कार्यक्रम रद्द

सीएम नीतीश कुमार

यूनिक समय ,नई दिल्ली। बिहार की राजधानी पटना में देश-दुनिया से निवेशक आए हुए हैं और करीब 350 निवेश प्रस्तावों पर बिहार सरकार के साथ करार होना है, जिसमे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शामिल होना था। इसके अलावा सीएम को आज अपने गृह क्षेत्र नालंदा के राजगरी में भी एक भव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना था। दोनों कार्यक्रमों से अचानक सीएम नीतीश कुमार दूर हो गए हैं। तबीयत बिगड़ने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है। ऐसे में 23 दिसंबर से शुरू हो रही उनकी प्रगति यात्रा पर भी ग्रहण की आशंका उभर रही है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत अचानक खराब होने के कारण आज के उनके सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। सीएम ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में शामिल होने ज्ञान भवन जाने वाले थे। यहां से निकलने के बाद वह राजगीर के लिए रवाना होते। यहां भी उनका कार्यक्रम था। फिलहाल वह मुख्यमंत्री आवास में आराम कर रहे हैं। डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी कर रही है। डॉक्टरों की सलाह पर ही सीएम नीतीश कुमार के सारे कार्यक्रम स्थगित किया है।

राजगीर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जरासंध स्मारक स्मृति पार्क का उद्घाटन और उद्यान में बनी सम्राट जरासंध स्मारक की मूर्ति के अनावरण करने वाले थे। लेकिन, अब सीएम इन दोनों कार्यक्रम में शामिल नहीं पाएंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*