![पुष्पा 2 कलेक्शन पुष्पा 2 कलेक्शन](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-01-at-1.51.10-PM-678x381.jpeg)
यूनिक समय, नई दिल्ली। अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 कलेक्शन के मामले में अन्य फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ रही है। यह फिल्म भारत में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और वर्ल्डवाइड कमाई में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है।
नए साल 2025 में कई नई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं, लेकिन पुष्पा 2 की लोकप्रियता दुनियाभर में अब भी बरकरार है। फिल्म ने 27वें दिन भी वर्ल्डवाइड शानदार कलेक्शन किया, जिससे ‘गेम चेंजर’ जैसी आगामी बड़ी फिल्मों को चुनौती मिल सकती है।
सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म को भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, मलेशिया, जर्मनी, सिंगापुर, यूके, अमेरिका, आयरलैंड, संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन जैसे देशों में भी रिलीज किया गया है।
ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने अपने आधिकारिक ‘X’ अकाउंट पर फिल्म के 27 दिनों की वर्ल्डवाइड कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं। फिल्म ने बुधवार को, यानी 27वें दिन, वर्ल्डवाइड 8.76 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। पुष्पा 2 अब तक वर्ल्डवाइड 1726.91 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है, जो इसे इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल करता है।
Leave a Reply